सुल्तानपुर : अपराधियों के फायरिंग से मचा हड़कंप, जाने पूरा मामला

जिले में आतंक का पर्याय बने अपराधी, तो वही थाने के हिस्ट्रीशीटरों ने व्यापारी को जान से मारने का किया प्रयास

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज जिले में आतंक का पर्याय बने अपराधी, तो वही थाने के हिस्ट्रीशीटरों ने व्यापारी को जान से मारने का किया प्रयास, जबकी पूर्व में जिला बदर की प्रशासन कर चुका है कार्रवाई इसके बाद भी इन अपराधियों के हौसले है बुलंद!

बताते चले की सूबे में जहां कुछ अपराधियों में ऑपरेशन लंगड़ा का खौफ ऐसा है कि वो कांपते हुए स्वम थानो में पहुंच जा रहे हैं कि मुझे गोली ना मारना,लेकिन अब भी कुछ ऐसे अपराधी हैं जो जिले में आतंक का पर्याय बने हुए हैं। सुल्तानपुर में तो कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। जहां थाने के हिस्ट्रीशीटर और जिला बदर अपराधियों ने लोगो का जीना दुश्वार कर रखा है,और के लोगों में भय व्याप्त हैं!

तो वही पूरा मामला जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सोनुपारा गांव से जुड़ा है जहाँ गांव निवासी देवेंद्र सिंह उर्फ भोले सिंह सुत ओमप्रकाश सिंह का आरोप है कि उसका भतीजा सनी सिंह पुत्र राघवेंद्र सिंह 25 मार्च की शाम सेमरी बाजार से अपने घर वापस जा रहा था। वह कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के पास पहुंचा ही था कि पीछे से एक बुलेट सवार युवक उसे ओवर टेक करने लगा। ओवरटेक करने के बाद बुलेट सवार युवक ने सनी की बाइक के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। आरोप है कि उसे मारने की कोशिश किया कहा सुनी में बुलेट सवार युवक ने सनी सिंह को गोली मारने की धमकी दी मसला यही नहीं रुका अगले ही दिन शाम 7 बजे के आसपास बुलेट सवार युवक ने देवेंद्र के मोबाइल पर फोन किया और जान से मारने की धमकी फ़िर दी। जिसकी सूचना देवेंद्र सिंह ने सेमरी पुलिस चौकी पर दी।

साथ ही आरोप के मुताबिक उसी दिन 8 बजे देवेंद्र सिंह किल्हापुर गांव के पास अपने मुर्गी फार्म पर मुर्गियों को दाना-पानी दे रहा था की तभी लगभग 10-15 बाइक पर दो दर्जन लोग वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए बंदूक निकालकर देवेंद्र को दौड़ा लिया। पीड़ित वहां से किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने लगा, तब तक अपराधियों द्वारा देवेंद्र का पीछा कर उसके ऊपर अवैध असलहे से फायरिंग भी की गई। गोलीबारी की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों को आता देख अपराधी फायरिंग करते हुए अंबेडकरनगर जिले की ओर फ़रार हो गये !

तो वही बताया जा रहा है कि इस बीच उनमें से एक की बाइक घटनास्थल पर ही छूट गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी सूचना पर पहुंची डायल 112 और स्थानीय पुलिस ने बाइक को अपनी कब्ज़े में लेते हुए घटनास्थल पर जांच पड़ताल की। इस मामले में देवेंद्र ने शिकायती पत्र पुलिस में दिया है। जिसमें आशुतोष और राहुल का नाम दर्ज है। देवेंद्र द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में दो युवक स्थानीय कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर हैं जिला प्रशासन उनके विरुद्ध जिला बदर की भी कार्रवाई कर चुका है। लेकिन अभी तक आरोपियों में से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Related Articles

Back to top button