हस्तिनापुर में आभार मार्च एमएलसी यशवंत सिंह हुए शामिल

महाभारत  कल से प्रचलित हस्तिनापुर की गौरव बहाली के लिए केन्द्र सरकार, यूपी  सरकार, क्षेत्रीय विधायक, सांसद एवं एमएलसी यशवंत सिंह का आभार व्यक्त करने के लिए लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति के सैकड़ों पदाधिकारी हस्तिनापुर के जयंती माता शक्तिपीठ मंदिर पर जमा  हुए  थे ।

एमएलसी यशवंत सिंह के नेतृत्व में शनिवार को आभार मार्च निकाला गया । सभी पदाधिकारियों ने जयंती माता शक्तिपीठ मंदिर समिति के अध्यक्ष सुदेश गुर्जर, पांडेश्वर मंदिर के महंत अमन गिरी, रघुनाथ महल के संयोजक वेद रमन,अखिल विद्या समिति के नरेंद्र शर्मा सहित समस्त मंदिरों के अध्यक्षों व संचालकों से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग की कामना, और रूपरेखा तैयार की।

कार्यक्रम संयोजक धीरेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति द्वारा  पांडव टीला अमृत कूप से आरंभ होकर जयन्ती माता शक्तिपीठ, पांडेश्वर मन्दिर से होते हुए द्रोपदेश्वर मंदिर पर समापन हुआ ।

वहीं अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने कहा कि मवाना से परीक्षितगढ़, किठौर-हापुड़ मार्ग को हाईवे बनाए जाने पर भी सरकार का आभार व्यक्त किया गया । इस हाईवे के निर्माण से क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

उन्नति के नए आयाम खुलेंगे और यात्रियों को यातायात की सुविधाएं बढ़ने से विकास की नई धारा बहेगी। इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी रामेश्वर दयाल, विजय कुमार सिंह, भूषण सिंह, देवेंद्र सिंह, वशिष्ठ पाण्डे, मुरली गुप्ता, रामसेवक यादव अध्यक्ष लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति, रामचंद्र यादव, रामशरण यादव, फूलसिंह यादव जिला अध्यक्ष कानपुर, आचार्य मुकेश शांडिल्य आदि रहे।

Related Articles

Back to top button