समीक्षा बैठक के बाद RBI गवर्नर का बड़ा ऐलान, आने वाले कुछ महीनो में ऐसी होगी भारत की अर्थव्यवस्था

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था में 9.5 फीसदी की गिरावट आ सकती है। मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन चली समीक्षा बैठक के बाद रिजर्व बैंक ने यह अनुमान व्यक्त किया। इससे पहले केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी अनुमान के अनुसार पहली तिमाही में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में 23.9 फीसदी की गिरावट आई है।

आरबीआई ने अपने मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर अनुमान लगाया है कि जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ में सुधार बहुत कम देखने को मिल सकता है। वहीं एमएसपी ने भी यही उम्मीद जताई है। एमएसपी में यह भी उम्मीद जताई गई है कि अक्टूबर के बाद जीडीपी ग्रोथ में तेजी आ सकती है।

वहीं आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह भी कहा है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के जीडीपी ग्रोथ में कोविड-19 का प्रभाव कम दिखेगा, इसके अलावा उन्होंने बताया कि देश भर में बेहतर मॉनसून होने से कृषि उत्पादन बेहतर होने का अनुमान लगाया गया है। रवि फसल का उत्पादन बेहतर होने की उम्मीद है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मांग में तेजी देखने को मिल सकती है। ऐसे में फार्मा सेक्टर में भी वृद्धि की का अनुमान है।

Related Articles

Back to top button