सपा के इन नेताओ ने,सीएम योगी के कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, सरकार सिर्फ जुमलेबाजी में व्यस्त
वाराणसी- सपा के दिग्गज नेता व पूर्व पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने बीजेपी सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा की योगी राज में एक तरफ जहां कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त होती नजर आ रही है, वहीं दूसरी ओर जनता महंगाई बेरोजगारी और अपराध से त्रस्त है।
बुधवार को पूर्वमंत्री के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल वाराणसी जिला कारागार में बंद सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश यादव फौजी के पुत्र अजय यादव फौजी से मिलने गया था।
अजय यादव फौजी को पीएम मोदी के काफिले को काला झंडा दिखाने के प्रयास में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था, जिला कारागार में मुलाकात के दौरान पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के साथ पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी, शालिनी यादव, विष्णु शर्मा, डाॅ ओपी सिंह, पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी, राजकुमार जायसवाल, किशन दीक्षित, इकबाल कुरैशी, गुड्डू यादव, राजू यादव आदि तमाम सपा नेता मौजूद थे।
पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार जनमुद्दों को लेकर पूरी तरह से फेल रही है, अपराधी बेखौफ वारदातों को अंजाम देते रहे हैं, मंहगाई आम लोगों की कमर तोड़ रही है जबकि बेरोजगार युवा दर-दर की ठोकरें खाते दिखाई दे रहे हैं।
किसान आत्महत्या को मजबूर हैं, इस सब के बावजूद यह सरकार निर्दोषों को जेलों में डालने का काम कर रही है, उन्होंने कहा कि जनता बहुत जल्द ही इस जुल्मी सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :