विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से पहले ब्रेट ली ने कोहली और विलियमसन की कप्तानी को लेकर कही ये बड़ी बात
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इंग्लैंड पहुंच चुकी है. हालांकि, कीवी टीम की तैयारी टीम इंडिया से बेहतर होने की उम्मीद है.
ली ने कहा, “जब आप इस समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को देखते हैं तो कोहली पर से नजर हटाना मुश्किल हो जाता है। उनका रिकॉर्ड शानदार है। इस उम्र में वह लगातार अपने खेल में सुधार कर रहे हैं।”
क्योंकि वो इस महामुकाबले से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेलेगी. इसका पहला मैच तो लॉर्ड्स में चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से पहले विराट कोहली और केन विलियमसन की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा, “कोहली गतिशील खिलाड़ी हैं और टीम के लिए प्रेरणास्रोत्र हैं। मेरे ख्याल यह इसलिए है क्योंकि उन्हें पता है कि टेस्ट क्रिकेट उनके लिए, टीम के लिए और देश के लिए कितना महत्वपूर्ण है।”
ली को लगता है कि विलियमसन बतौर कप्तान अधिक रूढ़िवादी हैं, जबकि कोहली आक्रामक कप्तान हैं. उन्होंने आगे कहा कि न्यूजीलैंड के कप्तान विरोधी टीम पर हावी होने के लिए सही समय का इंतजार करते हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :