लड़कों के लिए नेचुरल फेसपैक जिससे पिम्पले प्रॉब्लम छू मंतर हो जाएगी

चहरे पर पिम्पल की समस्या अब लड़को के भी आम बात हो गई है, चहरे का सौंदर्य छीन लेने वाले ये पिम्पल अक्सर लड़को में मानसिक तनाव का कारण बन जाता है, क्योंकी लड़को को भी अपनी त्वचा से बेहद लगाव होता है, ऑफिस हो या कॉलेज हो, पार्टी हो या शादी हो, पुरुषों को भी अब हर जगह बन ठन कर जाने की आदत पड़ने लगी है। हर पुरुष चाहता है कि वह यंग दिखे और उसके चेहरे की चमक से लोग उनकी तरफ आकर्षित हों।

चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए कुछ लोग ब्लीच और फेशियल का भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कभी-कभी हमारी  त्वचा को बहुत नुकसान भी पहुंचा देता है।

हालांकि ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप घरेलू फेस पैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे न तो आपको कोई रिएक्शन होगा न ही किसी प्रकार की स्किन एलर्जी होगी।

एलोवरा का फेसपैक

इसके छिलके को साफ करके गूदे का पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। अब इसे हल्के गुनगुने पानी से धुल लें। एलोवेरा में त्वचा में निखार लाने का प्राकृतिक गुण पाया जाता है।

मुल्तानी मिट्टी और शहद

यह मिट्टी बाजार में आपको बड़ी आसानी से मिल जाएगी। इसे पानी में दो मिनट तक भिगो कर रखने के बाद इसमें एक दो बूंद शहद मिला लें। अब इस मिश्रण को आप चेहरे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

नींबू का रस

एक नींबू लें और उसका रस निकाल लें। अच्छी तरह से रस निकालने के लिए आप लेमन स्क्विजर का भी प्रयोग कर सकते हैं। अब इस रस को चेहरे पर लगाएं और सूखने दें, रस के सूखने के बाद इसे हल्के गुनगुने पानी से धुल लें।

 

 

Related Articles

Back to top button