लखनऊ:यूपी में ब्राह्मण मसीहा बनने की होड़..

यूपी में ब्राह्मण मसीहा बनने की होड़…..

प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने तो भगवान परशुराम की मूर्ति बनवा रही है…..वही उनसे एक कदम आगे निकल कर भारतीय रेल सेवा से त्याग पत्र देकर राजनीति में आये लंभुआ (सुल्तानपुर ) के विधायक देवमणि द्विवेदी तो 20 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में अपने ही सरकार को सदन में घेरने के लिए कमर कस चुके है….

होने वाले विधान सभा सत्र में ब्राह्मण को लेकर सवालों का पुलिंदा तैयार कर लिए है…..

-बीजेपी के तीन साल के सुशासन में कितने ब्राह्मणों की हत्या हुई है ?

-कितने हत्यारे पकड़े गए है ?

-ब्राह्मणों की सुरक्षा के लिए सरकार की क्या रणनीति है?

यह प्रमुख सवाल विधान सभा मे अपने सरकार से पूछेंगे…

सवाल का जबाब क्या आयेगा यह आने वाला वक्त बतायेगा….
सवाल पूछने मिलेगा भी कि नही…..कहा नही जा सकता…क्योंकि पिछले सत्र में गाज़ियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर सवाल ही पूछ रहे थे…..

लेकिन यह तय है …ब्राह्मण इस चुनाव में….”टॉनिक” या “चुनावी वैक्सीन” बन रहा है….जिसकी खुराक सबको चाहिए…..

वैसे…आज से ब्राह्मण बीमा भी शुरू है…..

Related Articles

Back to top button