लखनऊ:इंस्पेक्टर तालकटोरा की सूझबूझ से बड़ा बवाल होने से बचा..
लखनऊ
तालकटोरा राजाजीपुरम के साई हॉस्पिटल की लापरवाही से महिला की गई जान
इंस्पेक्टर तालकटोरा की सूझबूझ से बड़ा बवाल होने से बचा
तालकटोरा थाने से कुछ दूरी पर स्थित साई हॉस्पिटल में भपटामऊ की रहने वाली केशरानी का डॉ0 राजेश श्रीवास्तव द्वारा ऑपरेशन किया गया था। मृतका के बेटे राम लखन के अनुसार ऑपरेशन के दूसरे दिन से ही उसकी माँ की तबियत बिगड़ने लगी थी। पीड़ित का आरोप है कि सूचना देने पर भी नही पहुंचे थे डॉक्टर,सुबह 9 बजे दी गयी थी मरीज़ की गम्भीर स्थिति की सूचना, दोपहर 3 बजे पहुंचे डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव, पीड़ित का आरोप है कि डॉक्टर की घोर लापरवाही के चलते गयी उसकी माँ की जान।
केशरानी की मौत की सूचना पर बड़ी तादात में परिजनों व परिचितों को साई हॉस्पिटल के बाहर लगने लगा था तांता,
किसी बवाल व तोड़फोड़ की आशंका के मद्देनजर इंस्पेक्टर तालकटोरा धनंजय सिंह ने सूझबूझ दिखाते हुए लोगो को समझाया और उचित कानूनी कार्यवाही का आश्वासन देकर उन्हें शान्त कराया, इंस्पेक्टर धनंजय सिंह के आश्वासन से बड़ी तादात में इकट्ठा हुए लोग कानूनी कार्यवाही को हुए राज़ी, मृतका केशरानी के बेटे की तहरीर पर तालकटोरा पुलिस ने उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
इंस्पेक्टर तालकटोरा की सूझबूझ और सही समय पर उचित कदम उठाए जाने से बड़ा बवाल होने से बचा गया ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :