यूपी में गुजरात मॉडल की तैयारी में बीजेपी सरकार , कार्यकर्ताओं से सीधा दिल्ली कनेक्शन

लखनऊ – उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2020  और विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी   तैयारी तेज़ कर दी है ,ये तैयारियां बिल्कुल गुजरात मॉडल की तरह कराई जा रही है .

क्या है गुजरात मॉडल ?

  • गुजरात में बीजेपी ने ऐसे हाईटेक   कार्यालय बनाए थे  जहां से तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पूरी राजनीति पर नजर रखते थे।

यूपी में अब बीजेपी सरकार, बनाने के लिए बिलकुल गुजरात वाले मॉडल पर ही काम कर रहा है , बीजेपी ने जहां सभी जिलों में समितियों की घोषणा कर दी है, वहीं गुजरात मॉडल पर प्रदेश के 60 कार्यालयों को हाईटेक किया गया है, ताकि पार्टी आलाकमान कहीं से भी बैठकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिले की स्थिति का अपडेट ले पाए।

कितने कार्यालय हो चुके है हाईटेक ?

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में बीजेपी के शानदार पार्टी कार्यालय हैं, जिनमें से 60 कार्यालयों को हाईटेक किया जा चुका है.

क्या है हाईटेक ?

  • इन कार्यालयों को सेंट्रल आफिस दिल्ली और स्टेट आफिस लखनऊ से जोड़ा गया है।
  • इनमें आईटी सेंटर और कॉल सेंटर भी बनाए गए हैं।
  • एक बड़ा और छोटा कांफ्रेंस हॉल भी है, जहां वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा भी है।
  • इसके अलावा जनता तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई गई है।
  • इन कार्यालयों में फोटो गैलरी और लाइब्रेरी की व्यवस्था है।

Related Articles

Back to top button