मजबूती के साथ आज हुई शेयर बाजार की शुरूआत, यहाँ जानिए सेंसेक्स व निफ्टी का हाल

भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत गुरुवार को मजबूती के साथ हुई। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 38307 पर बना हुआ था और निफ्टी भी 11,263 के करीब था। मजबूत शुरूआत के बाद आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 290 अंकों से क्यादा उछला और निफ्टी भी 11281 तक उछला।

सुबह 9.43 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 236.04 अंकों यानी 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 38,307.17 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी पिछले सत्र से 59.95 अंकों यानी 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 11,262.80 पर बना हुआ था।

इससे पहले, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 191.70 अंकों की तेजी के साथ 38,262.83 पर खुला और 38,364.04 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 51.45 अंकों की बढ़त के साथ 11,254.30 पर खुला और 11,281.40 तक चढ़ा।

प्री ओपन के दौरान शेयर बाजार हरे निशान पर था. प्रातः काल 9.12 बजे सेंसेक्स 191.70 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की बढ़त के बाद 38262.83 के स्तर पर था. वहीं निफ्टी 51.45 अंक यानी 0.46 प्रतिशत ऊपर 11254.30 के स्तर पर था.

Related Articles

Back to top button