बाइक लवर्स के लिए भारतीय मार्किट में Honda लांच करेगा ये दमदार सुपर स्पोर्ट्स मोटरबाइक

मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज सुपर स्पोर्ट्स कैटेगरी में अपने दो नए वेरिएंट्स CBR1000RR-R Fireblade और Fireblade SP की बुकिंग शुरू कर दी है। CBR1000RR-R Fireblade और Fireblade SP को भारत में कंप्लीट्ली बिल्ट-अप यूनिट (CBU) रूट के जरिए लाया जाएगा।

Fireblade और Fireblade SP में 999.9cc का फोर सिलिंडर इंजन है, जो इस स्पोर्ट्स बाइक को 214hp की ताकत देता है, जबकि 113nm तक का टॉर्क इस इंजन से मिलता है. CBR1000RR-R Fireblade में बॉश का सिक्स एक्सिस आईएमयू है और इसमें 9-स्टेज ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल और ABS भी उपलब्ध है. इसके साथ ही 5 इंच की TFT स्क्रीन भी है.

CBR1000RR-R Fireblade भारत में दो रंगों में मिलेगी- ग्रां प्री रेड और मैट्टे पर्ल मोरियॉन ब्लैक. वहीं Fireblade SP सिर्फ ग्रां प्री रेड रंग में ही उपलब्ध होगी. ये दोनों बाइक्स सुपर स्पोर्ट्स कैटेगरी में आ रही हैं और भारत में CBU यानी ‘कंप्लीटली बिल्ट अप’ यूनिट के तौर पर आएगी.

2020 Honda CBR1000RR Fireblade में एक 1000cc का इन-लाइन फोर-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 14,500rpm पर 214 bhp की पावर और 12,500rpm पर 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें नए बोर और स्ट्रोक (81mm x 48.5mm) दिया है जो समान मोटोजीपी RC213V मोटरसाइकिल में है।

Related Articles

Back to top button