बजट पैस होने के बाद सरकार ने दिया बड़ा बयान, कहा अब इन लोगो को मिलेगा फ्री में…

वहीं 10 से लेकर 12.5 लाख रुपये तक की आमदनी वालों का टैक्स 30 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी कर दिया है। 12.5 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक की इनकम वालों को 25 फीसदी की दर से टैक्स देना होगा।

जिससे आपके टैक्स में भारी बचत होगी। 5 लाख रुपये तक की आय वालों को किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा 5 से 7.5 लाख रुपये तक की आय वालों को 25 हजार रुपये टैक्स देना होगा, जो पहले 50 हजार देते थे।

सीतारमण ने कहा कि स्टार्ट-अप्स ग्रोथ के इंजन हैं। स्टार्टअप्स के लिए टर्नओवर की सीमा 25 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 100 करोड़ करने का प्रस्ताव। इस नई व्यक्तिगत आयकर व्यवस्था में, कुछ छूट और कटौती से गुजरने वाले व्यक्तियों के लिए आयकर की दर काफी कम हो जाएगी।

सीतारमण ने कहा कि हम 2019-20 में आरई 2019-20 में राजकोषीय घाटा 3.8 और बीई 2020-21 के लिए 3.5% का अनुमान लगाते हैं। हमने उपलब्ध रुझानों पर वर्ष 2020-21 के लिए सकल घरेलू उत्पाद की मामूली वृद्धि10% का अनुमान लगाया है। वहीं सरकार ने LIC में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव द्वारा बेचने का प्रस्ताव किया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में बढ़ती महंगाई और मंदी को लेकर आम जनता को बड़ी राहत दी है। उन्होंने करदाताओं को टैक्स में भारी छूट दी है।

जिससे अब 5 लाख रुपये से 7.5 लाख रुपये की आमदनी वालों को 20 फीसदी की जगह 10 फीसदी का टैक्स देना होगा। जबकि 7.5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की आमदनी वालों को 20 की जगह 15 फीसदी की दर से टैक्स देना होगा।

Related Articles

Back to top button