पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज नहीं हुआ कोई बदलाव, जानिए अपने महानगर का रेट

डीजल के दाम में लगातार दो दिनों से हो रही बढ़ोतरी पर सोमवार को ब्रेक लग गया। पेट्रोल की कीमत में भी लगातार 28वें दिन स्थिरता बनी रही। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भी नरमी बनी हुई थी। दो दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई।

तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। आज भी दोनों कल वाले ही दामों पर बिक रहे हैं। जबकि बीते दिन डीजल की कीमतों में 15 पैसे की बढ़त देखने को मिली थी।इस महीने देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियां सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ा रही हैं।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत              
आगरा- 80.82 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 77.91 रुपये/लीटर .
इलाहाबाद- 81.09 रुपये/लीटर .
औरंगाबाद- 88.27 रुपये/लीटर .
बेंगलुरु- 83.04 रुपये/लीटर .
भोपाल- 88.08 रुपये/लीटर .
भुवनेश्वर- 81.01 रुपये/लीटर .
चंडीगढ़- 77.41 रुपये/लीटर .

प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत .
आगरा- 73.49 रुपये/लीटर .
अहमदाबाद- 79.15 रुपये/लीटर .
प्रयागराज- 73.85 रुपये/लीटर .
औरंगाबाद- 81.20 रुपये/लीटर .
बेंगलुरु- 77.88 रुपये/लीटर .
भोपाल- 81.23 रुपये/लीटर .
भुवनेश्वर- 80.02 रुपये/लीटर .
चंडीगढ़- 73.18 रुपये/लीटर .

Related Articles

Back to top button