न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जा पाएंगे पाकिस्तान टीम के ये सलामी बल्लेबाज, मैच से पहले हुआ ये…
पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर क्रिकेट स्पेशलिस्ट सलामी बल्लेबाज फखर जमां न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जा पाएंगे। टीम के न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले फखर के अंदर कोविड-19 महामारी के कुछ लक्षण नजर आए, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार देर रात इसकी पुष्टि की कि फखर को बुखार है और पाकिस्तान के टीम के रवाना होने तक उनके रिकवर करने की उम्मीद कम है।
पीसीबी ने मीडिया रिलीज में कहा, फखर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट शनिवार को नेगेटिव आई थे लेकिन उन्हें बुखार था। उनकी स्थिति के बारे में पता चलते ही वह साथी खिलाड़ी से अलग होकर आईसोलेशन में चले गए। पीसीबी ने आगे कहा कि उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं और वह जल्द ही रिकवरी कर लेंगे। हालांकि वह टीम के साथ ट्रेवल करने के लिए फिट नहीं हैं और न्यूजीलैंड टूर से बाहर हो गए हैं।
पाकिस्तान को 18 दिसम्बर से तीन टी20 इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ये टूर चार दिन के वार्म-अप मैच के साथ 10 दिसम्बर को न्यूजीलैंड ए टीम के खिलाफ शुरू होगा। आगामी न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान बाबर आजम पहली बार पाकिस्तान टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। शोएक मलिक की जगह शादाब खान को टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम के उप-कप्तान होंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :