टैस्टिंग के दौरान स्पॉट हुआ Mahindra Scorpio का नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल, देखने को मिलेंगे ये ख़ास फीचर्स

इन दिनों Mahindra Scorpio के नेक्स्ट-जेनेरेशन मॉडल की टेस्टिंग चल रही है। इस एसयूवी को Z101 कोडनेम दिया गया है। बीते कुछ दिनों में इस एसयूवी के कई स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं। लेकिन, हाल ही में इसके इंटीरियर की तस्वीर पहली बार नज़र आई है।

इस बार इस SUV में लेदर अपहोस्ट्री वाली सीटें लगाई गई हैं जोकि पहले से बड़ी भी लग रही हैं। तस्वीरों में इसके अंदर चंकी स्टीयरिंग व्हील के साथ-साथ स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, डुअल-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एसी कंट्रोल के लिए रोटरी डायल और पियानो ब्लैक ट्रिम में सिक्स-स्पीड स्टिक शिफ्टर देखा जा सकता है। इसमें सनरूफ होने का भी खुलासा हुआ है।

2020 Mahindra Scorpio में नया डैशबोर्ड लगाया गया है जो मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा लंबा और चौड़ा नज़र आ रहा है। सेंट्रल एयर वेंट्स को रिप्लेस कर के हॉरिजॉन्टल एयर वेंट्स कर दिया गया है। साथ ही इसमें नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। साथ ही इसमें नया स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी लगाया गया है।

आंतरिक रूप से नई महिंद्रा स्कॉर्पियो का कोडनेम जेड101 रखा गया है और इस कार को कंपनी ने एक नए लेडर-फ्रेम चेसिस पर तैयार किया है। इस SUV में 2.0-लीटर के 4-सिलेंडर डीजल इंजन का इस्तेमाल हुआ है जोकि 153 बीएचपी की पॉवर पैदा करेगा। जानकारी के अनुसार इस इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ लाया जाएगा। माना जा रहा है कि महिंद्रा नई स्कॉर्पियो को 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश कर सकती है।

Related Articles

Back to top button