जानबूझकर फांसी में देरी कर रहे है निर्भया के दोषी- सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता

सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया मामले के दोषी विनय शर्मा की याचिका खारिज कर दी है। विनय की याचिका जस्टिस आर भानुमति की अध्यक्षता वाली पीठ ने की है। असल में दोषी विनय ने राष्ट्रपति की ओर से दया याचिका खारिज करने के फ़ैसले को चुनौती दी थी। दोषी विनय ने सरकार पर पक्षपात का आरोप लगते हुए कहा था कि उनके मामले में राजनीति की गई है और राष्ट्रपति को भेजी गई सलाह पक्षपात वाली और पूर्वाग्रह से ग्रस्त है।

सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले भी निर्भया मामले के दूसरे दोषी मुकेश की दया याचिका ठुकराये जाने वाली याचिका को खारिच कर दिया था। आपको बता दे कि दोषी विनय की तरह मुकेश ने भी राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजी थी। जिसे राष्ट्रपति ने खारिच कर दिया था। इसी फैसले के खिलाफ मुकेश ने सुप्रीम कोर्ट में खारिज हुई याचिका के फैसले को चुनौती दी थी। याचिका में 1 फरवरी के डेथ वारंट पर रोक लगाने की भी मांग की गई थी।

इसके बाद निर्भया के दोषियों की फांसी में हो रही देरी के चलते हाई कोर्ट में केंद्र का पक्ष रखते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि दोषियो की तरफ से जानबूझकर देरी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button