जल्द टाटा नेक्सन का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भारतीय मार्किट में देगा दस्तक, कंपनी ने शुरू किया प्लान

टाटा अपनी स्मॉल इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सन ईवी पर सब्सक्रिप्शन प्लान की पेशकश कर रही है। इसके लिए कंपनी ने ओरिक्स इंडिया के साथ साझेदारी की है। इच्छुक ग्राहक इस कार को 18, 24 या फिर 36 महीनों के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन पर ले सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि नए सब्सक्रिप्शन प्लान को इलेक्ट्रिक गाड़ियों तक ज्यादा पहुंच बनाने के लिए तैयार किया गया है. इसके अलावा भविष्य के प्रति जागरुक ग्राहकों तक कंपनी का आधार बनाने के लिए योजना पेश की गई है.

सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत अगर आप 18 महीने तक किराए पर गाड़ी लेना चाहते हैं तो हर महीने आपको 47 हजार 900 रुपये भरने पड़ेंगे. दूसरे विकल्प के तहत आपको 24 महीने की अवधि में हर महीने आपको 44 हजार 900 रुपये देने होंगे.

41 हजार 100 रुपये मासिक किराया 36 महीने तक देकर आप गाड़ी हासिल कर सकते हैं. कंपनी की तरफ से सब्सक्रिप्शन प्लान की सेवा भारत के पांच जगहों दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और बेंगलुरु में शुरू की गई है.

Related Articles

Back to top button