चंदन-बेसन से बना ये घरेलू फेसपैक आपकी त्वचा को चमकाने के लिए हैं बेहद लाभदायक
पपीता, शहद व नींबू का कॉम्बो पैक पपीता में पपेन नाम का एंजाइम होता है, जो प्राकृतिक ढंग से मृत स्कीन की परत को उतारता है. एंटी-बैक्टीरियल गुण से युक्त शहद स्कीन को मुलायम बनाता है. जबकि साइट्रिक एसिड युक्त नींबू स्कीन को चमकाने का कार्य करता है.
चंदन-बेसन का जादुई स्पर्श त्वचा को चमकाने के लिए हल्दी, चंदन पाउडर, बेसन व दूध का उबटन स्कीन पर लगाएं. एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर हल्दी व चंदन स्कीन में कसाव लाते हैं, जबकि बेसन मृत स्कीन को हटाने में मदद करता है. दूध स्कीन की रंगत को निखारने का कार्य करता है व स्कीन को मुलायम बनाता है.
चीनी का स्क्रब चीनी, नींबू का रस व ऑलिव तेल को एक साथ मिला लें. आपका बॉडी स्क्रब तैयार है. मुलायम स्कीन के लिए यह स्क्रब अच्छा है. इसके मिलावट को अपने शरीर पर चीनी के घुलने तक धीरे-धीरे रगड़ें. इससे स्कीन की रंगत निखरती है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :