कौशांबी : अंडर ट्रेनिंग दारोगा सिद्धार्थ सिंह पर मारपीट के बाद लूट का आरोप, बीजेपी एमएलए ने की कार्यवाई की मांग

मंझनपुर कोतवाली पहुंचे सर्किल अफसर ने दिए जांच बाद कार्यवाई के निर्देश

यूपी के कौशांबी में एक अंडर ट्रेनिंग दारोगा चौकी प्रभारी क्या बना विभाग के सारे नियम व कायदे-कानून को ताक पर रख दिया। मामला मंझनपुर कोतवाली इलाके के नारा पुलिस चौकी है, जहाँ चौकी इंचार्ज ने बीती रात अल्टो सवार युवक के साथ बर्बरतापूर्वक पिटाई करने के बाद उससे लूटपाट की है। घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी के स्थानीय विधायक शीतला प्रसाद पटेल कोतवाली पहुंचे और इस रंगबाज़ चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक रामसहाई पुर गांव के पूर्व प्रधान चंद्र प्रकाश मिश्रा का बेटा विनीत मिश्रा बीती रात पत्नी की तबियत खराब होने की खबर पर अपने ससुराल जा रहा था। आरोप है कि इस दौरान नारा इलाके में सिविल ड्रेस में गश्त पर निकले चौकी इंचार्ज सिद्धार्थ सिंह व कांस्टेबल संदीप ने अल्टो कार रुकवाकर विनीत मिश्रा के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। और उसके पास रखे 13700 रुपये लूट लिया।

आरोपित चौकी इंचार्ज ने धमकी दिया कि ज्यादा नेतागिरी की तो फर्जी मुकदमे में जेल भेज दूंगा। मामले की भनक लगते सिराथू के बीजेपी विधायक शीतला प्रसाद पटेल पीड़ित युवक के साथ थाने पहुंचे और नामजद तहरीर के आधार पर कार्यवाई की मांग की। सर्किल अफसर ने जांच बाद कार्यवाई का भरोसा जताया है। बतादे ये कोई पहला मामला नही है, इससे पहले भी दारोगा पर लोगो के साथ बदसलूकी और मारपीट किये जाने का आरोप लग लग चुका है। दुर्भाग्य की बात यह है कि जब अंडर ट्रेनिग दारोगा को चौकी इंचार्ज बनाया जाएगा तो ऐसे हालात उत्पन्न होना भी लाजिमी है।

Related Articles

Back to top button