किचन में मौजूद ये मसाले आपकी त्वचा को बनाएंगे दूध जैसा सफ़ेद, जरुर देखें
गर्मी के मौसम में सूरज की धूप, पसीना और धूलकण किसी कि भी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। तेज धूप के कारण टैनिंग की समस्या हो जाती है जिस वजह से स्किन काली हो जाती है।
पसीने की वजह से चेहरा तैलीय हो जाता है. आज हम आपको बताएंगे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप अपनी स्किन को सुंदर बना सकती हैं.
दालचीनी से दूर करें टैनिंग-
भोजन का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ दालचीनी का सेवन करने से शरीर में रक्त का प्रवाह ठीक और साफ होता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट, मिनरल्स तथा विटामिन्स आपकी खूबसूरती में निखार लाकर टैनिंग हटाने में मदद करते हैं। इसके लिए एक छोटा केला, 2 चम्मच दही, 1 बड़ा चम्मच दालचीनी पाउडर और आधा नींबू का रस मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। इस पैक की एक पतली परत अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से धो लें।
जीरा दूर करता है झुर्रियां- .
जीरे में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट, एंजाइम्स, विटामिन तथा मिनरल त्वचा को हेल्दी रखते हैं। साथ ही जीरे में मौजूद एंटी एजिंग गुण त्वचा में झुर्रियों को समय से पहले आने से रोककर उसे सुंदर और चमकदार बनाते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :