आज नाश्ते में ट्राई करें कुछ नया एक बार जरुर बनाएं Bread Pizza, देखें इसकी विधि
Bread Pizza बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
- 4 पीस ब्रेड(Bread)
- 1/2 कप कटी हुई शिमला मिर्च (Capsicum)
- 1/2 कप मक्के के दाने(Sweet corn)
- तेल(Oil)
- 100 ग्राम चीज़ (Cheese)
- चीज़ स्लाइस (Cheese slice)
- काली मिर्च पाउडर (Black pepper)
- ओरेगानो (Oregano)
- स्वाद अनुसार नमक(Salt)
ब्रेड पिज्जा कैसे बनाएं?
- सबसे पहले एक पैन लीजिए उसमें पानी गर्म होने रख दीजिए.
- इसके बाद इसमें कटी हुई शिमला मिर्च कटा हुआ प्याज डाल लीजिए.
- थोड़ा सा नमक डाल कर इन सब्जियों को सेमी बॉयल कर लीजिए.
- इसके बाद सब्जियों को निकाल लीजिए बचे हुए पानी में कार्न बॉयल कर लीजिए.
- अब एक पैन लीजिए इसमें घी या बटर डाल लीजिए.
- सेमी बायल की हुई लगा लें.
- अब सब्जियों से तैयार किए गए मिश्रण को ब्रेड पर फैलाएं.
- इस पर चीज ग्रेट कर दें.
- आप चाहें तो ऊपर से हल्की काली मिर्च छिड़क सकते हैं.
- इसके बाद इसे चीजी बनाने के लिए इस पर चीज स्लाइस को टुकड़ों में रख सकते हैं.
- 3-4 पीस इसी तरह तैयार कर लीजिए.
- उसके बाद एक तवा लीजिए.
- उस पर घी या बटर लगाइए.
- मिश्रण लगी ब्रेड तैयार है, वो भी बिना अवन का इस्तेमाल किए.
- आप इसमें ब्रेड के अलावा रात की बची ब्रेड भी उपयोग कर सकते हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :