आईपीएल 2021 में शामिल होंगी दो नई टीम, BCCI की सालाना बैठक में हो सकता हैं ऐलान

आईपीएल 2021 में आठ टीमें खेलेंगी या 10, इसका फैसला 24 दिसंबर को बीसीसीआई की एजीएम में होगा। बता दें कि बीसीसीआई आईपीएल 2021 में दो नई टीमों को शामिल करने का विचार कर रहा है। मगर ये टीमें इस बार खेलेंगी या नहीं इस पर संदेह है। खबरों के मुताबिक, बीसीसीआई की एजीएम में 10 टीमों पर मुहर लग जाएगी लेकिन इस बार आठ ही टीमें खेलेंगी। बाकी बची दो टीमें 2022 में आईपीएल का हिस्सा होंगी।

10 टीमों के आईपीएल में 94 मैचों का आयोजन होगा, जिसके लिए लगभग ढाई महीने की जरूरत होगी, इससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का कैलेंडर अव्यवस्थित हो सकता है.यह पता चला है कि अधिकांश हितधारकों का मानना है कि 2021 में नौ या 10 टीमों का आईपीएल कराना जल्दबाजी में लिया गया फैसला होगा. इससे नयी फ्रेंचाइजी को प्रतिस्पर्धी टीम बनाने के लिए बहुत कम समय मिलेगा.

अगर गुरुवार को अहमदाबाद में होने वाली BCCI की सालाना बैठक में आईपीएल में 10 टीमों की मंजूरी मिल जाती है, तब भी आईपीएल 2021 में आठ टीमें ही हिस्सा लेंगे. 10 टीमों का प्लान आईपीएल 2022 से लागू किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button