अब जुड़ जायेगा Voter ID से ADHAAR,कानून मत्रालय की हरी झंडी
वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोड़ने के चुनाव आयोग के प्रस्ताव पर कानून मंत्रालय ने हरी झंडी दिखा दी है । इससे आपको अपने आधार कार्ड को Voter ID से लिंक करवाना होगा।
इससे यह फायदा होगा कि फर्जी वोटिंग पर रोक लग सकेगी, आयोग का मानना है कि आधार कार्ड से वोटर आईडी को जोड़ने से डुप्लीकेट वोटर कार्ड के मामलों में कमी आएगी।
आयोग ने मंगलवार को बैठक में पेड न्यूज और चुनावी हलफनामे में गलत सूचना देने को अपराध बनाने का भी प्रस्ताव दिया है, कानून मंत्रालय चुनाव प्रक्रिया में बदलाव की तैयारी में है।
इससे मौजूदा तरीका भी बदल जाएगा। इसमें प्रवासी उस क्षेत्र में तब ही वोट कर सकता है, जब वह वहां हो। खबरों की माने तो पेड न्यूज और गलत चुनावी हलफनामे सहित चुनाव सुधार जैसे मुद्दों पर आयोग की कानून मंत्रालय के साथ बैठक हुई है!
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और सुशील चंद्रा ने कानून मंत्रालय के सचिव जी. नारायण राजू के साथ बैठक में वोटर आईडी कार्ड को आधार नंबर से जोड़ने पर भी चर्चा की।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :