बड़ी खबर: मुंबई हमले के मास्टर माइंड आतंकी को किया गया गिरफ्तार

साल 2008 में मुंबई को आतंकी हमले से दहलाने वाले मास्टर माइंड जकीउर रहमान लखवी को गिरफ्तार किया गया है. लखवी पर आरो है कि, उसने मुंबई हमले के लिए आतंकियों को पैसे मुहैया करवाने के साथ ही उनकी मदद की थी.

साल 2008 में मुंबई को आतंकी हमले से दहलाने वाले मास्टर माइंड जकीउर रहमान लखवी (zakiur rehman lakhvi) को गिरफ्तार किया गया है. लखवी पर आरो है कि, उसने मुंबई हमले के लिए आतंकियों को पैसे मुहैया करवाने के साथ ही उनकी मदद की थी. माना जाता है कि, 26/11 हमले की साजिश में जकीउर रहमान लखवी (zakiur rehman lakhvi) ने हाफिज सईद की मदद की थी.

मालूम हो कि, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के ऑपरेशन कमांडर लखवी (zakiur rehman lakhvi) को मुंबई हमलों के बाद 2008 में UNSC के प्रस्ताव के बाद संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित किया गया था मुंबई हमले की जांच के दौरान पता चला था कि, लखवी (zakiur rehman lakhvi) ने ही आतंकी हाफिज सईद को मुंबई में हमला करवाने की साजिश में मदद की थी. इसके साथ ही पूरा प्लान तैयार करने में उसकी मदद की थी.

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने ग्रेनेड से किया हमला, 7 नागरिक…

मुंबई में 10 आतंकियों ने पूरे शहर में अंधाधुंध गोलीबारी की थी. इसके साथ की मुंबई ताज होटल में भी आतंकियों ने गोलीबारी की थी जिसमें 166 लोगों की मौत हो गई थी और 300 लोग घायल हो गए थे. इस हमले में कई विदेशी नागरिकों की भी मौत हुई थी. आतंकी जकीउर रहमान लखवी (zakiur rehman lakhvi) को 6 साल जेल में रहने के बाद साल 2015 में पाकिस्तान की जेल से रिहा कर दिया गया था. लेकिन एक बार फिर से दबाव बढ़ने की वजह से उसे गिरफ्तार किया गया है.

Related Articles

Back to top button