यूट्यूब कर रहा बड़ा बदलाव, अब नहीं देख पाएंगे डिस लाइक काउंट
यूट्यूब ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है की अब जल्द ही यूट्यूब पे डिस लाइक कॉउंट को बंद करने की तैयारी की जा रही है।
यदि आप यूट्यूब (YOUTUBE) पर वीडियो बनाते है और आप वीडियो पर आने वाले डिस लिखे से परेशान है तो आप के लिए यूट्यूब (YOUTUBE) एक अच्छी खबर लेके आया है। यूट्यूब ने कहा है कि लाइक और डिसलाइक दोनों बटन को प्रयोगात्मक तौर पर लॉन्च किया था लेकिन अब लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं और किसी खास व्यक्ति या चैनल को अधिक-से-अधिक डिसलाइक करके निशाना बना रहे हैं। इसके मद्देनजर कंपनी डिस लाइक काउंट को बंद करने पर विचार कर रही है और जल्द ही नए अपडेट में लाने की तैयारी कर रही है।
Creators, you'll still be able to see the exact number of likes and dislikes in YouTube Studio. For viewers, if you're in the experiment, you can still like or dislike a video to share feedback with creators and help tune the recommendations you see on YouTube.
— YouTube (@YouTube) March 30, 2021
ये भी पढ़ें- सीतापुर: सड़क हादसे मे भाजपा नेता की मौत
यूट्यूब (YouTube) ने ट्वीट करके कहा है कि वह जल्द ही डिसलाइक काउंट को बंद करने जा रही है, हालांकि डिसलाइक बटन पहले की तरह ही दिखेगा। कंपनी ने नए अपडेट को लेकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। कंपनी के अनुसार वीडियो क्रिएटर्स को इसका फायदा मिलेगा। यूट्यूब का कहना है कि डिसलाइक काउंट हटाने से क्रिएटर्स को वास्तविक फीडबैक मिलेगा।
आपको बता दें की पिछले महीने ही यूट्यूब ने अपनी टैक्स पालिसी में बदलाव किया था जिसके तहत अमेरिका के बाहर के यूटुबर को टैक्स देना होगा।
अगर इसे साफ शब्दों में कहे तो अगर आप भारत में वीडियो बनाते है और आपकी वीडियो कोई चीन में देखता है तो इस व्यूज से आपकी जो कमाई होगी उसका टैक्स आपको यूट्यूब को देना होगा।यूट्यूब की नई टैक्स पॉलिसी की शुरूआत जून 2021 से लागू हो रही है यानी 31 मई तक डेडलाइन है। कंपनी ने नए नियम को लेकर वीडियो भी बनाया है और अपने ट्विटर हैंडल से शेयर भी किया है।
Note- The UP Khabar एक नया शो ला रहा है, जिसका नाम ‘जनता रिपोर्टर’ है। इस शो में हम आपके क्षेत्र की समस्याओं को आपके ही जरिए सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इस शो में आपको बस अपने मोबाइल फोन से अपने क्षेत्र की समस्याओं का वीडियो बनाकर हमें अपने नाम और पते के साथ इस WhatsApp (9559209076) नंबर पर फॉरवर्ड करना है। साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके अपनी आवाज़ को बुलंद करें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :