सेना में 3 साल के लिए युवा दे सकेंगे सेवाएं- जल्द होंगी भर्तीयां
इसके तहत ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सेना में काम करने अवसर तो प्राप्त होगा ही, इससे सशस्त्र बलों की औसत उम्र में कमी आएगी।
भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे उम्मीदवारों को जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। भारतीय सेना में सैनिकों की भर्ती के लिए एक नई प्रक्रिया लागू होने वाली है और इसकी रूपरेखा जल्द ही तैयार हो जाएगी. भर्ती की नई प्रक्रिया को टूर ऑफ ड्यूटी का नाम दिया गया है। इसके तहत ज्यादा से ज्यादा युवाओं को सेना में काम करने अवसर तो प्राप्त होगा ही, इससे सशस्त्र बलों की औसत उम्र में कमी आएगी। साथ ही रिटायरमेंट और पेंशन के रूप में सरकार पर बोझ नहीं पड़ेगा युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका इसलिए है। क्योंकि रक्षा बलों के पास यह विकल्प भी रहेगा कि वे कुछ अग्निवीरों को स्थायी सेवा में शामिल कर सकते हैं। थल, वायु और नौसेना ने सरकार के आला अफसरों को इस बारे में प्रस्तुतियां दी हैं, जिन्होंने योजना का समर्थन किया है। ये अग्निवीर बाद में कॉरपोरेट सेक्टर में भी नौकरी कर सकते है।
कड़ी ट्रेनिंग देने के बाद इन्हें जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में तैनात किया जाएगा। आतंकी गतिविधि से निपटने के लिए तथा खुफिया जानकारियां जुटाने और सूचना टेक्नोलॉजी जैसे काम करेंगे। सूत्रों के अनुसार, मॉडल के वर्तमान प्रारूप में कहा गया है कि भारतीय सेना में सभी सैनिकों की भर्ती टूर ऑफ ड्यूटी मॉडल के तहत की जाएगी। उनमें से लगभग 25% सेना में तीन साल और 25% सैनिक पांच साल तक अपनी सेवा दे सकेंगे।
किन्हें मौका मिलेगा ? जो किन्हीं अन्य कारणों से दूसरी दिशा में मुड़ गए। IIT और अन्य प्रोफेशनल स्ट्रीम के युवा भी शामिल हो सकते है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :