लखीमपुर खीरी : ट्रैक्टर एजेंसी पर युवक ने पेट्रोल डालकर की आत्मदाह की कोशिश
लखीमपुर सदर थाना क्षेत्र के हिदायत नगर निवासी ड्राइवर ने ट्रैक्टर खरीदने के बाद पेपर लेने को हुआ व्यापारी से विवाद, पीड़ित ड्राइवर ने व्यापारी की एजेन्सी पर ही खुद को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया जिसके बाद आनन-फानन में घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लखीमपुर सदर थाना क्षेत्र के हिदायत नगर निवासी ड्राइवर ने ट्रैक्टर खरीदने के बाद पेपर लेने को हुआ व्यापारी से विवाद, पीड़ित ड्राइवर ने व्यापारी की एजेन्सी पर ही खुद को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया जिसके बाद आनन-फानन में घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन तेज होते देख पुलिस ने NH-24 हाईवे को किया बंद
दरअसल लखीमपुर सदर थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद वसीम ने करीब 2 साल पहले शहर के नामी-गिरामी व्यापारी अजमानी ट्रैक्टर से सेकंड हैंड ट्रैक्टर लिया था, जिसके बाद 2 वर्ष पूर्व खमरिया चौकी में 7 फरवरी 2018 को चालान होने के बाद ट्रैक्टर चौकी परिसर में ही खड़ा था, जिसका पहला इन्शोरेंस पीड़ित ने चौकी में बंद ट्रैक्टर होने के बाद भी ड्राइवर ने करवा दिया था, जिसके बाद साल पूरा हो गया और दूसरे इंश्योरेंस के लिए पीड़ित से कहा जाने लगा लेकिन पीड़ित के पास आर्थिक अभाव के कारण वह दूसरा इंश्योरेंस कराने की स्थिति में नहीं था, जिसके बाद विक्की अजमानी जिससे ट्रैक्टर खरीदा गया था उससे ही पीड़ित ने ट्रैक्टर के पेपर की मांग की, जिस्के बाद व्यापारी पीड़ित को 2 सालों से टरका रहा था, जिस्के बाद व्यापारी ने फर्जी पेपर पीड़ित को दे दीए, लेकिन जो पेपर ट्रैक्टर के मालिक द्वारा पीड़ित को दिए गए थे उन पेपरों का चेचिस नंबर और इंजन नंबर ट्रैक्टर के चेचिस और इंजन नंबर से मैच नहीं कर रहा था, जिसके बाद आज 31 जनवरी को पीड़ित वसीम विक्की अजमानी के पास पहुंचा और ट्रैक्टर के असल पेपर मागे लेकिन ट्रैक्टर व्यापारी विक्की अजमानी ने अपशब्द कहते हुए वहां से चले जाने को कहा जिसके बाद पीड़ित वसीम व्यापारी के रवैये से परेशान होकर अजमानी ट्रैक्टर एजेंसी के पास ही पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली, जिसके बाद पीड़ित को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है, मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद हुआ और पीड़ित का बयान लिया गया, पुलिस अभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है, वहीं जब पत्रकार ट्रैकटर एजेन्सी पहुचे तो व्यापारी के कहने पर पुराने ट्रैक्टरों को एजेन्सी के सामने से हटाने में एजेन्सी के कर्मचारी जुट गए।
रिपोर्ट-फारुख हुसैन
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :