लखनऊ के बंथरा में युवक की गोली मार कर हत्या

लखनऊ कमिश्नरेट में अपराध की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा है। पुलिस से बेखौफ अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती देते हुए अपराध की बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

लखनऊ कमिश्नरेट में अपराध की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा है। पुलिस से बेखौफ अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती देते हुए अपराध की बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

बुधवार की रात बदमाशों द्वारा पीजीआई में मेडिकल स्टोर संचालक से लूट की घटना को अंजाम दिया गया तो तालकटोरा में गुरुवार की दोपहर 42 हज़ार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस इन दो घटनाओं का खुलासा अभी कर भी नहीं पाई थी कि शुक्रवार की सुबह बंथरा में बदमाशों द्वारा एक 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई । डीसीपी मध्य का कहना है कि तहरीर का इंतजार किया जा रहा है और पूरे मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में हुई हिंसा के बाद किसान आंदोलन के भविष्य पर उठ रहे हैं सवाल, अब एक और संगठन ने समाप्त किया धरना

जानकारी के अनुसार बंथरा थाना क्षेत्र के माटी गांव में रहने वाले राम शंकर का 22 वर्षीय पुत्र अमरीश आज सुबह गांव में ही घायल अवस्था में मिला । उसके शरीर पर गोली का निशान था परिजनों और गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने अमरीश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा ने बताया कि अमरीश नाम के युवक को गोली लगी और उसकी मौत हो गई उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा जो तहरीर दी जाएगी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी । इस संबंध में इंस्पेक्टर बंथरा का कहना है कि घटना सुबह के समय हुई है जहां मोहनलालगंज थाने की पॉली गान टीम द्वारा घायल को अस्पताल पहुंचाया गया था। उन्होंने कहा कि अभी कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- फैसल खान

Related Articles

Back to top button