मुजफ्फरनगर : डायल 112 की गाड़ी में युवक की सेल्फी ने किया पुलिस महकमें को शर्मसार
मुजफ्फरनगर : डायल 112 की गाड़ी में युवक की सेल्फी ने किया पुलिस महकमें को शर्मसार
Youth selfie Dial 112 vehicle embarrassed police department : दरोगा की कैप लगाकर अपने परिचतों पर खाकी का रौब गालिब करने वाले युवक की सेल्फी ने ‘डायल 112’पुलिस की लचर व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करने के साथ पूरे पुलिस महकमें को शर्मसार करने का काम किया है। पुलिस के लिए फजीहत का सबब बनी युवक की सेल्फी सोशल मीडिया की सुर्खिया बनी है
Youth selfie Dial 112 vehicle embarrassed police department
- ऐसा ही एक मामला मोरना क्षेत्र में देखने को मिला जहां ‘डायल 112 ’ पुलिस गाडी नम्बर 2230 में बैठकर खिची गयी मोबाईल सेल्फी चर्चा का विषय बनी हुई है।
- विभागीय लाहपरवाही के चलते उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की गोपनीयता और कार्य प्रणाली पर निशानिया स्वाल खडे हो रहे है।
- क्राइम रोकने और पीडितों की मदद करने के लिए प्रदेश सरकार ने डायल 112 पुलिस गाड़ी पर दरोगाा व सिपाहियों की तैनाती कर रखी है।
- एक युवक द्वारा पुलिस गाड़ी के अंदर बैठकर पार्टी करने और दरोगा की कैप लगाकर वायरल हुई
- फोटो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है।
- साथ ही पुलिस विभाग पर लापरवाही व गोपनीयता भंग करने जैसे गंभीर आरोपो को बढावा मिल रहा है ।
- सोमेन्द्र सिंह नेगी, क्षेत्राधिकारी भोपा ने बताया कि जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं है।
- यदि ऐसा है तो जांच कराकर लापरवाह पुलिस कर्मियों व आरोपी युवक के विरूद्ध कार्यवाही कराई जाएगी।
- दरोगा की कैप पहनकर व गिलास हाथ में लेकर फोटो वायरल करने वाला कौन है यह जांच का विषय है
#Youth #selfie #Dial112 #vehicle #embarrassed #police
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :