सिरसागंज:11 हज़ार लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम

साथ ही सूचना मिलने पर सीओ सिरसागंज व एसडीएम सिरसागंज सहित जनपद के कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया।ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग की लापरवाही से आज युवक की करेंट लगने से मौत हुई है।

थाना सिरसागंज क्षेत्र में बुधवार की शाम बामई गांव निवासी अंशुल पुत्र राधेश्याम नाई उम्र 18 साल शाम के समय करीब 5 बजे पशुओं का चारा लेने के लिए अपने खेत पर गया था कि तभी खेत पर से होकर गुजर रही 11000 की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अंशुल के परिवारीजनों को जब घटना की जानकारी हुई मौके पर चीख पुकार मच गई। वहीआक्रोशित ग्रामीणों ने युवक की मौत गुस्सा होकर मैनपुरी शिकोहाबाद हाईवे मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया।

ये भी पढ़ें- मालदा की रैली में बोलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी- भाजपा को सत्ता में लाने का मतलब है कि…

बिजली विभाग अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए

साथ ही सूचना मिलने पर जनपद के कई थानों का फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। और रात 9:00 बजे तक जाम लगा हुआ था। वही ग्रामीणों ने बिजली विभाग अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि खेतों से होकर गुजर रही 11000 की लाइन काफी नीची होकर गुजर रही है ।

जिसकी उन सभी लोगो ने शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की थी मगर उन्होंने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया और आज 11000 लाइन में करंट आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर सीओ सिरसागंज इंदुप्रभा, SDM एकता सिंह मौके पर पहुँच गयी और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर हाईवे पर जमे रहे। देर रात तक मैनपुरी शिकोहाबाद हाईवे जाम रहा।

रिपोर्ट बृजेश सिंह राठौर फ़िरोज़ाबाद

Related Articles

Back to top button