मिर्जापुर- हेलमेट न पहनने पर युवक को लात मारकर किया गिरफ्तार…
मिर्जापुर- हेलमेट न पहनने पर युवक को लात मारकर किया गिरफ्तार...
Youth arrested kicking helmet Mirzapur up latest news:- मिर्जापुर. यह जिले की लात मार पुलिस है, जो की बात बात पर लात से बात करती है। यह जिले की पुलिस है जो चेकिंग के नाम पर बाइक के अंदर लाठी डाल देती है, वहीं जमीन पर गिर जाने पर लात मारकर थाने ले जाती है।
Youth arrested kicking helmet Mirzapur up latest news:-
यह जिले की पुलिस है, जहां पर इंसानियत व संविधान आकर मर जाता है और पुलिस वाले सन्यास धारण कर लेते हैं।
मामला पड़री थाना क्षेत्र के अघवार चौराहे का है, जहां का एक वीडियो कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिखाया गया था कि पुलिस एक युवक को लात मारते हुए गाड़ी में बैठा कर थाने ले लेकर जा रही है।
- मामले में जब तहकीकात किया गया तो पता चला कि उसका कसूर बस इतना था.
- कि उसने हेलमेट नहीं लगाया था।
- आरोपी पुलिस की गिरफ्त से छूटने के बाद पड़री पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
- पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि 12 अगस्त को वह अपने रिश्तेदार जो कि महेवा में रहते हैं,
- उनके घर पर एक सदस्य को सांप ने काट लिया था, जिसके बाद वह जा रहा था।
आरोपी अपना कसूर पूछता रहा और पुलिस उसे लात मारती रही
- इसी बीच अघवार चौराहा पर चेकिंग लगी थी,
- जहां हमने हेलमेट नहीं लगाया था।
- इसी चेकिंग के दौरान होमगार्ड ने मोटरसाइकिल के पहिया में डंडा घुसेड़कर कर जमीन पर गिरा दिया,
- यही नहीं जब वह जमीन पर गिर गया.
- तो उसे उठाने की बजाय पुलिस वाले लात से मार के गाड़ी में भर कर थाने ले गए।
- आरोपी अपना कसूर पूछता रहा और पुलिस उसे लात मारती रही।
मामले में पुलिस ने आरोपी राजू बिंद पुत्र जीतलाल निवासी अतरौरा थाना पड़री का 151 में चालान करके 24 घंटा तक थाने पर ही बैठा रहा। जबकि मोटरसाइकिल चार दिन बाद सोलह तारीख को 1000 रुपए का चालान कर सुपुर्द किया गया। ऐसे में पुलिस के ऊपर लग रहे आरोप यह दर्शा रही है कि इस समय पुलिस अपने लट्ठ के नीचे संविधान व योगी के नियम कानून को दबाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस के ऊपर लग रहे गंभीर आरोप
- प्रदेश के मुखिया सभ्य पुलिस आचरण की बात करते हैं.
- तो उनकी पुलिस लाठी से बात करके उनके ही आदेशों को अपने रसूख के नीचे दबाने का काम करती है।
- पुलिस के ऊपर लग रहे गंभीर आरोप व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है।
- आखिर यह कौन से संविधान में लिखा है कि बाइक न रोकने पर उसकी गाड़ी में डंडा डाल दिया जाय,
- और यह कौन से संविधान में लिखा है कि पुलिस हेलमेट न लगाने पर लात मार के आरोपी को लेकर जेल में जाय।
- संविधान की बात करने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस को फिर से संविधान का पाठ पढ़ना चाहिए,
- क्योंकि उनकी हरकतें तो ऐसी लग रही है.
- जैसे कि कोई सड़क छाप गुंडा हो।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :