करवा चौथ पर चांद जैसा चमक उठेगा चेहरा, घर पर करें फेशियल

हर महिला चाहती है कि करवा चौथ के दिन वह इतनी खूबसूरत दिखे कि उसके पति की नजरें केवल उसी पर टिकी रहे।

हर महिला चाहती है कि करवा चौथ के दिन वह इतनी खूबसूरत दिखे कि उसके पति की नजरें केवल उसी पर टिकी रहे। इसलिए ज्‍यादातर महिलाएं करवा चौथ के कई दिनों पहले से ही पार्लर में जा कर ब्‍लीच और फेशियल करवा आती हैं। लेकिन इस बार सेफ्टी को ध्‍यान में रखकर ऐसी कई महिलाएं हैं, जो घर पर ही फेशियल करने के टिप्‍स इंटरनेट पर सर्च कर रही हैं। तो आज हम आपको ऐसे ही घर पर मौजूद समान से फेशियल करने के कुछ उपाय बताएंगे जो आप आसानी से घर पर कर सकते हैं ।

ये भी पढ़े – यहां भूकंप ने मचाई भीषण तबाही, ताश के पत्तों की तरह ढही इमारतें, देखें वीडियो

फेशियल करने से पहले चेहरे की क्लीजिंग करनी चाहिए । इससे चेहरे के पोर्स में छुपी गंदगी, तेल और ब्लैकडेड्स निकल जाएंगे । इस स्टेप को करने के लिए सबसे पहले आलू को कद्दूकस कर के उसका रस निकालें । फिर उसमें टमाटर का रस मिलाएं । अब इसे कॉटन पैड की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं ।

इसके बाद स्क्रब बनाएंगे जिसके लिए थोड़ी सी सफेद चीनी लें और उसमें थोड़ा सा आलू और टमाटर का रस मिलाएं । चीनी हमारे चेहरे के ब्लैक स्पॉट को क्लीन करती हैं । अब इस पेस्ट से अपने चेहरे की हल्की हल्की मसाज करें ।

इसके बाद अब आप अपने चेहरे की मसाजिंग जेल बनाएं । इसे जेल को बनाने के लिए एक कटोरी में थोड़ा सा एलोवेरा जेल, टमाटर का पेस्ट और आलू का रस मिलाएं । एलोवेरा जेल हमारी स्किन को काफी ज्यादा फायदा पहुंचाता है । चेहरा बेदाग होता है और चेहरे पर नैचुरल ग्लो भी आता है ।

मसाज पूरी हो जाने के बाद आलू के रस में बेसन और टमाटर का रस मिलाकर एक फेस पैक तैयार करें । इस फेस पैक को किसी ब्रश की सहायता से पूरे चेहरे पर लगाएं । आंखों के ऊपर आलू के पतले स्लाइस लगाएं । इससे आपकी आंखों की थकान दूर होगी । इस फेस पैक को चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाए । इसके बाद चेहरे को साफ कर लें । इसके बाद आप अपने चेहरे पर टोनर और मॉइश्चराइजर लगाएं ।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Related Articles

Back to top button