त्वचा पर रोजाना ये चीज़ लगाने से आपकी ड्राई स्किन जल्द बनेगी मुलायम व सुंदर
कहते हैं न ‘फर्स्ट इम्प्रेशन इज लास्ट इम्प्रेशन’। शायद इसलिए ही हम सभी अपने चेहरे पर और उसकी चमक और ग्लो को बरकरार रखने के लिए हम जाने कहां-कहां और कैसे कैसे उपाय अपनाते हैं। हर किसी की तमन्ना है मलाई जैसी त्वचा। तो इसे पाने में आपकी मदद कर सकती है मलाई।
अगर जब हम धूप में निकलते है तो हमारी स्किन पर सनबर्न या टैन हो जाता है एक बार स्किन पर टैंन आ जाए तो यह जाने में महीनों का समय लेता है। और इस पर टैंन की परत दर परत इसे खत्म होने ही नहीं देती। लेकिन अब आप इसे घर पर रहकर ही दूर कर सकते हैं वो भी मलाई की मदद से। इसके लिए चेहरे पर बस मलाई लगाएं और दस मिनट के लिए छोड़ दें।
- अंडे की जर्दी, जैतून का तेल और नींबू का रस मिलाकर फेस पैक बनाएं। आप चाहें तो ड्राई स्किन पैक बनाने के लिए अंडे की जर्दी के साथ एवोकाडो भी मिला सकती हैं। सूखने तक मिश्रण को चेहरे और गर्दन की त्वचा पर न लगाएं।
- ओटमील पाउडर के साथ शहद और दूध को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। 20 मिनट के लिए त्वचा पर फेस पैक छोड़ दें और इसे धो लें।
- गुलाब की पंखुड़ियों को सुखाकर पाउडर बना लें। इस पाउडर के साथ नारियल तेल, चीनी और बादाम का तेल मिलाएं। त्वचा पर लागू करें और इसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और इसे धो लें।
- खीरे और टमाटर का एक साथ पेस्ट बनाएं और इसे त्वचा पर लगाएं। 20 मिनट के बाद त्वचा को धो लें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :