सर्दियों में आपकी सुंदर त्वचा हो रही हैं काली तो एक बार जरुर अपनाएं ये फेस पैक
सर्दी के मौसम में ड्राई स्किन वालों को अपनी त्वचा का ख़ास ख़्याल रखना चाहिए. इसके लिए थिक या एक्स्ट्रा ऑयल मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करें. इससे आपकी त्वचा रूखी महसूस नहीं होगी.
आल्मंड या ऑलिव ऑयल युक्त मॉइश्चराइज़र ख़रीदें. रात में सोने से पहले त्वचा को कोल्ड क्रीम से मॉइश्चराइज़ करना न भूलें. गरम पानी से नहाने की भूल न करें. इससे आपकी स्किन डैमेज़ हो सकती है और रूखी भी.
सामग्रीः
वर्जिन कोकोनट ऑयल
नींबू
शुगर पाउडर
पैक बनाने का तरीका
सबसे पहले एक बाउल में वर्जिन कोकोनट ऑयल व नींबू के रस को मिक्स कर लें। अगर आपकी स्किन को नींबू सूट नहीं करता तो आप टमाटर का यूज भी कर सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
1. सबसे पहले चेहरे को गुलाबजल से साफ करें। फिर नींबू के छिलके पर शुगर पाउडर डालकर 2 मिनट स्क्रब करें। फिर ताजे पानी से धो लें। इससे डेड स्किन और गंदगी निकल जाएगी। इसे हफ्ते में सिर्फ 1-2 बार करें। आप चाहें तो एलोवेरा जेल सेस भी चेहरे की मसाज कर सकते हैं।
2. अब पैक को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से 2 मिनट मसाज करें। आप इसे फुल बॉडी पर भी अप्लाई कर सकती हैं। इसके बाद 20-25 मिनट में हल्के गुनगुने या नॉर्मल पानी से नहा लें। ध्यान रखें कि सर्दियों में गर्म पानी से ना नहाएं, नहीं तो त्वचा ड्राई हो जाएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :