एक मार्च से बंद हो सकता है आप का बैंक खाता ,अगर नहीं किया आप ने यह काम

भारतीय स्टेट बैंक SBI ने अपने सभी खाताधारकों के लिए एक मैसेज अलर्ट जारी किया है, मैसेज में एसबीआई ने कहाँ है कि लोग बैंक में अपने खातों में केवायसी जल्द से जल्द करा ले, जिसके लिए बैंक ने अंतिम तारीख 28 फरवरी 2020 राखी है।

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने खाताधारकों को केवाईसी  से जुड़ा मोबाइल में एक सन्देश भेजा है जिसमें बैंक ने कहा कि केवाईसी भरने की अंतिम तारीख 28 फरवरी है, अगर 28 फरवरी तक खाते को अपडेट नहीं करवाया तो आपके खाते से लेन-देन बंद किया जा सकता है, रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के निर्देशों के अनुसार बैंक खातों में  अब केवाईसी को अनिवार्य  कर दिया गया है ।

कैसे होगी केवाईसी

केवाईसी के लिए अपको डॉक्यूमेंट आधार, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा कार्ड, पेंशन भुगतान आदेश, डाकघरों की तरफ से जारी पहचान पत्र, टेलीफोन बिल, बिजली का बिल, बैंक खाता विवरण, राशन कार्ड, क्रेडिट कार्ड विवरण, सेल डीड/लीज एग्रीमेंट की कॉपी ले जाकर बैंक में जमा करवानी होगी।

बूंदी के लाखेरी में मेज नदी में गिरी यात्री बस, पानी में डूबने से 24 लोगों की मौत

क्या होता है केवाईसी 

केवाईसी बैंकिंग और फाइनेंस के क्षेत्र में इस्‍तेमाल होने वाला एक प्रचलित टर्म है। बैंक और फाइनेंशियल इंस्‍टीट्यूशंस अपने ग्राहक की पहचान और उसके पते को सत्‍यापित करने के लिए केवाईसी का प्रयोग करते हैं। केवाईसी का मतलब नो योर कस्‍टमर यानी अपने ग्राहक को जानें– होता है।

Related Articles

Back to top button