औरैया- शराब के नशे में छोटे भाई ने बड़े भाई को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला…

younger brother beaten death drinking alcohol Auraiya:- औरैया. खबर औरैया जिले से हैं. यहां बेला थाना क्षेत्र के गैली गांव में शराब के नशे में छोटे भाई ने बड़े भाई की लाठी डंडे से पीटकर निर्मम हत्या कर दी। और फरार हो गया है.

younger brother beaten death Auraiya

पीट-पीटकर हत्या किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी भाई की तलाश में जुट गई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गैली गांव के रहने वाले दोनों भाई सिंह राम सिंह और छविराम सिंह में आए दिन शराब पीकर मारपीट होती थी।

लेकिन देर शाम शराब पीकर आए दोनों भाइयों में विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई छविराम ने अपने ही बड़े भाई सिंह राम की लाठी-डंडों से पीटकर किस प्रकार निर्मम हत्या की है।

दोनों सगे भाइयों के बीच में हो रही मारपीट के दौरान जब गांव वालों ने बचाने की कोशिश की तो आरोपी छोटा भाई गांव वालों पर भी हमलावर हो गया। जिसके बाद गांव वाले भी पीछे हट गए।

फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि आरोपी भाई की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं

वही घटना की जानकारी होते ही पुलिस के अधिकारी मोके पहुँच गए गेली गांव में ।

आये दिन शराब पीकर विवाद होता रहता था

  • अधिकारियों ने बताया यह तीन भाई है दो भाई गांव में रहते हैं।
  • और एक बाहर सिंह राम एवं छवि नाथ दोनों ही शराब के आदी थे।
  • आये दिन शराब पीकर विवाद होता रहता था
  • कल शाम को दोनों में मार पीट हो रही थी।
  • तभी छोटे भाई छविनाथ ने सिंह राम पर डंडे से इतना मारा की उसकी मौत हो गई ।

किसी ने बचाने की कोशिश भी नही की बल्कि वीडियो बनाते रहे

  • पुलिस में घटना स्थल पर पहुँच कर पंचनामा की कार्यवाही के लिए.
  • गांव के लोगो को बुलाया तो कोई भी आने को तैयार नही हुए
  • सब पुलिस ही कर रही है।
  • वही गांव का कोई भी व्यक्ति इन दोनों में जब झगड़ा हो रहा था।
  • तो किसी ने बचाने की कोशिश भी नही की बल्कि वीडियो बनाते रहे।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/

ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button