अगर आपको है बैंकों में बहुत जरुरी काम, तो फटाफट निपटा लें वरना अटक जाएंगे…देखें छुट्टियों की लिस्ट

तो चालिए फिर आपको बताते हैं कब और कितने दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। मार्च के महीने में बैंक 11 दिन बंद रहेगा।

मार्च की शुरुआत हो चुकी हैं और इसी के साथ त्यौहारों का भी आगाज होने को हैं। त्यौहार मतलब बैंक बंद (Bank closed) । त्यौहारों से पहले सभी को बैंक के कई काम तो हैं ऊपर से क्लोजिंग का महीना।

मार्च के महीने में बैंक 11 दिन बंद रहेगा

तो आप को भी अगर मार्च में बैंक में काम है तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरुरी हैं। बैंक के कामों को निपटाने के लिए आपको पता होना जरुरी है कि बैंक किस दिन और कितने दिन तक बंद रहेगें। तो चालिए फिर आपको बताते हैं कब और कितने दिन बैंकों की छुट्टी (Bank closed)  रहेगी। मार्च के महीने में बैंक 11 दिन बंद रहेगा।

ये भी पढ़ें- अजब-गजब: पति की गैर मौजूदगी में कहीं कोई और आदमी तो नहीं आता घर, इसलिए पाली हैं ‘मकड़ियां’

हो सकती हैं बैंकों में हड़ताल

प्राइवेटाइजेशन के विरोध में बैंको में चार दिन कामकाज ठप रहेगा। विरोध में बैंक में 13 से लेकर 16 मार्च तक हड़ताल भी हो सकती हैं। इसके अलावा आरबीआई की तरफ से भी बैंकों की छुट्टी के कैलेंडर के हिसाब से भी संडे के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद (Bank closed) रहेंगे। इसके अलावा मार्च महीने में त्यौहार और अन्य छुट्टियां भी होनी हैं।

इस महीने इस दिन बंद रहेंगे बैंक

5 मार्च- इस दिन सारे बैंक बंद (Bank closed) रहेंगे।
11 मार्च- महाशिवरात्रि के मौके पर बैंक बंद (Bank closed)  रहेंगे।
13 मार्च- मार्च माह का दूसरा शनिवार होगा इसकी वजह से बैंक बंद (Bank closed) रहेंगे।
14 मार्च- इस दिन संडे पड़ रहा है इसलिए बैंक बंद (Bank closed)  रहेंगे।
15 मार्च- इस दिन कुछ बैंक यूनियनों ने हड़ताल करने का ऐलान किया है। इसलिए बैंक बंद रहेंगे।
21 मार्च- संडे का अवकाश
22 मार्च- बिहार दिवस है इसलिए बिहार में दो दिवसीय अवकाश रहेगा।
27 मार्च- 27 मार्च को चौथा शनिवार पड़ रहा है इसलिए बैंक बंद  (Bank closed) रहेंगे।

28 मार्च- संडे का अवकाश
29 मार्च- होली का त्य़ौहार पड़ रहा है। इसके चलते बैंकों में अवकाश रहेगा।
30 मार्च- बिहार में होली की वजह से दो दिन अवकाश रहता है।

Related Articles

Back to top button