महंगी क्रीम के बिना भी आप घर बैठे अपनी स्किन को बना सकते हैं सुंदर व कोमल, जानिए कैसे
सर्दियों के मौसम में त्वचा का खास ख्याल रखना पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सर्द हवाएं त्वचा की नमी चुरा लेती हैं, जिससे आपकी त्वचा रूखी हो जाती है और इसकी वजह से फटने लगती है। इसके अलावा अगर आपकी त्वचा को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पा रहे हैं तो ये भी इसका एक कारण हो सकता है।
सामग्री:
माचा पाउडर- 1/2 चम्मच
एलोवेरा जेल- 1 बड़ा चम्मच
शहद- 1 बड़ा चम्मच
फेसपैक बनाने व लगाने का तरीका:
1. एक कटोरी में तीनों चीजों को डालकर मिलाएं।
2. तैयार फेसपैक को चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं।
3. 15 मिनट या सूखने का बाद इसे ताजे पानी से साफ कर लें।
4. अच्छा रिजल्ट पाने के लिए इसे हफ्ते में 2-3 बार लगाएं।
त्वचा के लिए दही भी बहुत फायदेमंद होती है, यह स्किन को मॉइश्चराइज करके इसकी नमी को बनाए रखता है। इसमें एंटी-ऑक्सिडेंट और हेल्दी फैट्स होते हैं जो त्वचा को पोषण देते हैं। साथ ही फटी त्वचा को भी रिपेयर करते हैं।
वैसे तो पपीता आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन, फटी त्वचा के लिए भी पपीता बहुत अच्छा होता है। पपीते का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट तक मसाज करें। पपीते में मौजूद तत्व डेड स्किन हटाकर त्वचा को मुलायम बनाता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :