स्वच्छता की आदतों को अपनाकर ही जी सकते हैं आरोग्यपूर्ण जीवन – CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा है कि हम सभी सामान्य सी दिखने वाली स्वच्छता की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा है कि हम सभी सामान्य सी दिखने वाली स्वच्छता की आदतों को अपनाकर एक स्वस्थ एवं आरोग्यपूर्ण जीवन जी सकते हैं। योगी ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर ‘ग्लोबल हैण्डवॉशिंग डे पर अभियान का शुभारम्भ करते हुए कहा कि हम स्वच्छता की आदतों को अपनाकर एक स्वस्थ एवं आरोग्यपूर्ण जीवन जी सकते हैं।
श्रीकृष्ण विराजमान की याचिका पर मथुरा जिला अदालत में आज होगी सुनवाई
उन्होंने कहा कि हाथ धोना हमारे व्यवहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे हम विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल खण्ड में हाथ धोने का विशेष महत्व है। वैश्विक महामारी कोविड-19 की अभी तक कोई कारगर दवाई नहीं आयी है, बचाव व सतकर्ता ही इसका उपचार है। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर को दुनिया ‘ग्लोबल हैण्डवॉश डे के रूप में मनाती है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि सूचना विभाग ने इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। साथ ही, प्राविधिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा तथा कौशल विकास विभागों को भी इससे जोड़ा है।
सभी जिलों में चलाया गया हाथ धोने का अभियान
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर संचालित रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रत्येक नागरिक जुड़ेगा और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता व हाथ धोने की आदत कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। गौरतलब है कि राज्य के सभी जिलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गुरूवार को 10 से 12 बजे तक हाथ धोने का कार्यक्रम संचालित किया गया, जिसमें सोशल डिस्टिेंसिंग का पूरा पालन भी किया जाना अनिवार्य रखा गया।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :