धनिया की खेती कर ऐसे कमा सकते हैं लाखों रुपये, इन किसानों की हो रही जम कर कमाई
धनिया एक ऐसी फसल है जो कि सूखाग्रस्त क्षेत्रों में भी आसानी से उगाई जा सकती है, क्योंकि इसे ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है।
धनिया एक ऐसी फसल है जो कि सूखाग्रस्त क्षेत्रों में भी आसानी से उगाई जा सकती है, क्योंकि इसे ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है। भारत में धनिया की खेती मुख्य रूप से मध्यप्रदेश, पंजाब, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, गुजरात और बिहार में हो रही है। एक बीघे में 30 क्विंटल तक धनिया आसानी से उगाया जा सकता है। जब मार्च के दौरान खेत खाली रहते हैं, उसी दौरान किसान धनिए की फसल उपजाते हैं। सबसे बड़ी बात है कि धनिया की खेती यदि की जाए तो एक बीघे से लगभग एक लाख तक की कमाई होने का अनुमान रहता है।
ये भी पढ़ें – क्या आप जानते है बसपा सुप्रीमो मायावती का पूरा नाम क्या है?? देखते हैं कितने लोग होते है पास
महादेव गोपाल धवले ने किया कमाल
अब महाराष्ट्र के उस्मानाबाद के महालंगी गांव के किसान महादेव गोपाल धवले को ही ले लीजिए। इन्होंने अपनी 3 एकड़ की खेत में धनिया की बुवाई की थी। इसके लिए उन्हें 50 हजार रुपये खर्च करने पड़े थे। इसे तैयार होने में बहुत ही कम समय लगा। बाजार में जब इनकी धनिया की फसल पहुंच गई तो महादेव को इससे साढ़े 5 लाख रुपये की कमाई हो गई।
अमित पटेल ने भी कमाया
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के किसान अमित पटेल भी धनिया की खेती बीते कई वर्षों से कर रहे हैं। उन्हें मुश्किल से खेत में 2 घंटे मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन धनिए की फसल से उन्हें हर महीने 15 से 20 हजार रुपये तक की कमाई आसानी से हो जाती है।
मदन शाह को फायदा
अब बात करते हैं बिहार के सीतामढ़ी के किसान मदन शाह की, जिन्होंने कि पंजाब के एक स्थानीय किसान से 15 एकड़ की जमीन 50 हजार रुपये के वार्षिक किराए पर ली थी और उसमें उन्होंने धनिया और अन्य सब्जियां उगाई थीं। वे बताते हैं कि उन्हें यहां 25 हजार रुपये से ज्यादा की कमाई हर एकड़ से हुई है। इस तरह से उनकी कमाई लाखों में पहुंच गई है।
जगन्नाथ धाकड़ की भी चल निकली
मध्य प्रदेश के शिवपुरी के समसपुर गांव के किसान जगन्नाथ धाकड़ ने अपने खेत में धनिया उगाया था और इससे उन्हें साढे 4 लाख रुपये की कमाई हो गई। श्योपुर से लेकर ग्वालियर तक की मंडियों में इनका धनिया खूब दिख रहा है। इन्हें देखकर तो इनके आसपास के गांवों के भी किसानों ने धनिया उगाना शुरू कर दिया है और जमकर मुनाफा कमा रहे हैं।
इस तरह से देखा जाए तो देशभर के कई राज्यों में किसान धनिया की खेती करके अच्छी कमाई कर पा रहे हैं। वैसे इलाके जहां बारिश कम होती है और सिंचाई एक बड़ी समस्या है, वहां के किसान इस खेती को अपनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :