बिना रजिस्टर्ड फोन नंबर के भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं वो भी घर बैठे जानिए कैसे

आधार कार्ड सबसे अहम डॉक्यूमेंट्स में से एक है. हमें किसी बैंक में खाता खुलवाला हो या अस्पताल में दिखना हो हो जगह आधार कार्ड की आवश्यकता  होती है. लेकिन, आधार कार्ड खो जाने के बाद कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

आज हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बताने वाले है जिसकी मदद से आप बिना रजिस्टर्ड फोन नंबर के भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि आधार कार्ड जारी करने वाली कंपनी यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार डाउनलोड करने के नियम में कुछ बदलाव किए हैं.

Step 1- सबसे पहले आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
Step 2- इसके बाद My Aadhaar पर जाएं. इसके बाद आपके सामने ड्रॉप-डाउन मेनू खुल जाएगा.
Step 3- इसके बाद आपके सामने ‘Order Aadhaar Reprint’ ऑप्शन को चुनें.
Step 4- इसके बाद आप अपना 12 नंबर का वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VID) डालें.
Step 5- फिर आपको Security Code डालना होगा.
Step 6- इसके बाद आप ‘नियम और शर्त’ चेक बाक्स पर क्लिक करें और आखिर में Submit करें. इसके बाद आप OTP वेरीफाई करें जो आपको नए पेज पर भेज देगा.
Step 7- इसके बाद आधार रीप्रिंट करने से पहले आप ‘Preview Aadhaar Letter’ स्क्रीन पर देखें. इसके बाद सारे डिटेल्स चेक करने के बाद आप इसे Pdf के रूप में डाउनलोड कर लें. इसके बाद आपको आप डिजिटल साइन जमा कर दें.
Step8- आखिर में आप SMS के जरिए आपको सर्विस रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा. आधार कार्ड न मिलने तक आप इसे ट्रेक कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button