घर पर इस तरह कर सकते हैं चॉकलेट पेडीक्योर
पैरों की खूबसूरती के साथ-साथ चेहरे और हाथों की भी खूबसूरती बनाए रखने की जरूरत होती है। पेडीक्योर की मदद से हम फटे एडीओ से छुटकारा पा सकते हैं।
पैरों की खूबसूरती के साथ-साथ चेहरे और हाथों की भी खूबसूरती बनाए रखने की जरूरत होती है। पेडीक्योर की मदद से हम फटे एडीओ से छुटकारा पा सकते हैं। पेडीक्योर कराने स पैरों की त्वचा में निखार आता है। लेकिन इसे कराने में बहुत समय लगता है। कई बार किसी पार्टी या फंक्शन में जाने से पहले हमारे पास इतना समय नहीं होता है कि हम पार्लर जा सकें।
आज हम आपको बताएंगे कि कैसे हम घर पर ही अपने पैरों को खूबसूरत बना सकते हैं।
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत-
साढ़े चार कप पिघली हुई चॉकलेट,
1 चम्मच चीनी
दूध का एक कप,
2 चम्मच शहद,
1 टब गर्म पानी,
फुट स्क्रब,
नेल फाइलर, नेल स्क्रबर,
नेल कटर, नेल पेंट, नेल पेंट रिमूवर,
मॉइस्चराइजर
ऐसे करें चॉकलेट पेडीक्योर-
चॉकलेट पेडीक्योर करने के लिए सबसे पहले नाखूनों पर लगे पुराने नेल पेंट को हटाकर नाखूनों को शेप दें, अब एक टब में गर्म पानी भरकर उसमें नमक डालें और उसमें अपने पैरों को 10-15 मिनट के लिए भिगो दें। एक बाउल में दूध में चॉकलेट मिलाकर उसका पेस्ट बना लें। पैरों को पानी से निकालने के बाद इसे पोंछकर पैरों पर चॉकलेट का पेस्ट लगाएं। इस पेस्ट को पैरों पर 20 मिनट तक लगाएं। फिर पैरों को धोकर साफ कर लें। अब चॉकलेट पाउडर, चीनी, शहद और दूध को मिलाकर पैरों पर 5-10 मिनट तक स्क्रब करके स्क्रब तैयार करें। स्क्रब करने के बाद पैरों को ठंडे पानी से साफ करें। फिर पैरों पर मॉइश्चराइजर लगाकर मसाज करें। मसाज करने के बाद पैरों पर कोई भी नेल पेंट लगाएं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :