होठो पर इस कलर की लिपस्‍टिक लगाने से शादी के दिन आप भी अपने ब्राइडल लुक को बना सकते हैं परफेक्ट

शादियों का सीजन चल रहा है और इस सीजन में हेयर एक्सेसरीज से लेकर लहंगे तक हर चीज़ बहुत ही ज्यादा जरूरी होती है। शादी के समय दुल्हन को पूरी तरह से परफेक्ट रहना जरूरी है। इसमें मेकअप भी शामिल होता है।

अगर आपके होंठ डार्क रंग के हैं और आप उन पर लिपस्टिक लगाने से हमेशा बचती आ रही हैं, तो अपन शर्म छोड़िये। आपके होंठ और भी खूबसूरत दिख सकते हैं अगर आप उन पर सही तरीके की लिपस्‍टिक लगाएं तो।  तो सोचिये कि आप कितनी फीकी-फीकी सी दिखेंगी। अक्‍सर डार्क होंठो वाली महिलाएं लिपस्‍टिक नहीं लगाती, उन्‍हें लगता है कि वह उनके ऊपर अच्‍छी नहीं लगेगी।

सही लिप मेकअप की सबसे जरूरी बात ये है कि आपको अपनी लिपस्टिक का रंग सही चुनना होगा। अगर आपने लिपस्टिक के रंग में थोड़ी सी भी ढीलाई छोड़ी तो आपका पूरा ब्राइडल लुक खराब हो सकता है। अगर आपको लगता है कि आपकी लिपस्टिक सही शेड की है तो ठीक, नहीं तो आखिरी मूमेंट पर भी मौका मिले तो आप इसे बदल सकते हैं।

आपके होंठों पर लिपस्टिक किस तरह से फैलती है ये तय करेगा कि आपके होंठों पर ये कैसे टिकेगी। ज्यादा देर चलने वाला, हाई पिगमेंटेशन और मॉइश्चराइजिंग फॉर्मूले वाली लिपस्टिक ही ज्यादा देर तक चलती है। हां, आप मैट लिक्विड लिपस्टिक ले सकते हैं जो लंबे समय तक चले, लेकिन उसके लिए अपने होंठों को अच्छे से मॉइश्चराइज करना जरूरी है।

बार-बार टचअप करना पड़े तो ये अच्छा ऑप्शन नहीं साबित हो सकता है। पर अगर आपको बार-बार टचअप करने की जरूरत ही न पड़े उसके लिए आपको बहुत जरूरी कुछ काम करने होंगे। अपने होंठों को पहले से ही तैयार करें –

 

Related Articles

Back to top button