बस्ती : योगी के गौ प्रेम ने जिलाअधिकारी को गौशालों पर निर्देश देने को किया मजबूर

विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने पाया कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट में पशुओं की संख्या में काफी अंतर है।

विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने पाया कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई रिपोर्ट में पशुओं की संख्या में काफी अंतर है। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है कि 01 सप्ताह के भीतर धारण क्षमता के अनुसार प्रत्येक गो आश्रय स्थल में गोवंश के पशु का संरक्षण सुनिश्चित कराएं। समीक्षा में उन्होंने पाया कि ईयर टैगिग करके कृषकों को गोवंश के पशु संरक्षण में देने की कार्रवाई में तेजी लाएं।

ये भी पढ़ें – कन्नौज : नाग-नागिन की अमर प्रेमकहानी, नाग के शव पर नागिन ने भूख-प्यास से तोड़ा दम

जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 23 दिसंबर को किसान दिवस, महिला सशक्तिकरण एवं उत्थान को ध्यान में रखते हुए महिला किसान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने उपनिदेशक कृषि तथा उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन को आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा। कार्यशाला का आयोजन कर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही महिला किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि जिला कोऑपरेटिव बैंक तथा भूमि विकास बैंक से जिन कर्मचारियों ने लोन लिया है उसकी अदायगी के लिए उनके विभागीय अधिकारियों को सूचित कर कार्यवाही करें। विशेष रूप से ऐसे कर्मचारी जो आगामी 06 माह के भीतर सेवानिवृत्त होने वाले हैं। समीक्षा में उन्होंने पाया कि सहकारिता क्षेत्र में ऐसे ऋण ले लिए जाते हैं और कर्मचारियों द्वारा अदायगी नहीं की जाती है। उनके रिटायर होने के बाद इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की जाती। जिलाधिकारी ने पाया कि जिला कोऑपरेटिव बैंक में कुल 6.19 करोड़ तथा जिला कोऑपरेटिव बैंक में 9.92 करोड़ ऋण है जिसके भुगतान के लिए कार्रवाई की जा रही है। ऋण की वसूली के लिए विभाग में केवल दो अमीन तैनात हैं। जिलाधिकारी ने इनकी संख्या बढ़ाने पर बल दिया है।

जिलाधिकारी ने श्रम अधिकारी को निर्देश दिया है कि वे प्रत्येक तहसील दिवस पर चारों तहसील में कैंप लगाकर मजदूरों का पंजीकरण कराने, नवीनीकरण कराने तथा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभ के लिए उनका फार्म भरवाए। उन्होंने दिसंबर माह में मजदूरों के पंजीकरण का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा बांड भरने के दिन ही श्रम विभाग को उसकी प्रति उपलब्ध करा दें तथा 01% की धनराशि श्रम विभाग के खाते में जमा करवा दें। वर्तमान समय में 104 अधिष्ठान का पंजीकरण श्रम विभाग में हुआ है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सभी प्राइमरी एवं उच्च प्राइमरी स्कूलों , कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छतों की सफाई का अभियान संचालित करने का बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में रैंप एवं उसकी रेलिंग बनवाई जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि पूर्व में विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकांश हैंड वॉश यूनिट का कार्य अधूरा है इसे भी समय से पूरा कराया जाए। स्कूलों में खराब हैंडपंप ठीक कराए जाएं तथा जो हैंडपंप खराब पानी दे रहे हैं उनके स्थान पर री बोरिंग कराई जाए। जिलाधिकारी ने उद्योग, खादी ग्राम उद्योग,पेंशन योजनाओं, कन्या सुमंगला योजना, आईसीडीएस, गन्ना, कोटे की दुकानों का चयन, मत्स्य ,उद्यान, एमएसडीपी, आदि योजनाओं की भी समीक्षा किया।बैठक का संचालन अर्थ एवं संख्या अधिकारी टीपी गुप्ता ने किया। बैठक में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, सीएमओ डॉ० एके गुप्ता, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, डॉ० संजय त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता राकेश कुमार गौतम, उपायुक्त मनरेगा इंद्रपाल सिंह, खंड विकास अधिकारी गण तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button