COVID-19: सीएम योगी ने लिया बड़ा फैसला, कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल 30 अप्रैल तक बंद
उत्तर प्रदेश की योगी सरकर ने कोरोना महामारी के चलते बड़ा फैसला लिया है, सरकार ने कक्षा 1 से 12वीं तक के सारे सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है।
उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते है सूबे की सरकार (sarkar) ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार (sarkar) ने 30 अप्रैल तक कक्षा 1 से 12 तक कोचिंग सेंटर, शिक्षण संस्थानों, प्राइवेट, निजी सभी बोर्डो के विद्यालयों को बंद करने का फैसला लिया है. पिछला आदेश 15 अप्रैल तक का था, जिसको अब 15 दिन के लिए और बढ़ाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- कोरोना से संक्रमित आलिआ भट्ट ने अपने फैन के लिए एक सेल्फी शेयर की है जो फंस को काफी पसंद आ रही है।
योगी सरकार (sarkar) ने नियम के तहत और कोरोना गाइडलाइन्स को फॉलो करते हुए आवश्यकता पड़ने पर अध्यापको को बुलाये जाने और पहले से तय पेपर करने पर सरकार ने छूट दी है।
पिछला आदेश 15 अप्रैल तक का था, जिसको अब 15 दिन के लिए और बढ़ाया जा रहा है. शासन में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक बैठक में इस संबंध में फैसला लिया जा चुका है. जिसमें स्कूलों और कालेजों को बंद करने के लिए तारीख 30 अप्रैल की गयी है.
Note- The UP Khabar एक नया शो ला रहा है, जिसका नाम ‘जनता रिपोर्टर’ है। इस शो में हम आपके क्षेत्र की समस्याओं को आपके ही जरिए सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इस शो में आपको बस अपने मोबाइल फोन से अपने क्षेत्र की समस्याओं का वीडियो बनाकर हमें अपने नाम और पते के साथ इस WhatsApp (9559209076) नंबर पर फॉरवर्ड करना है। साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके अपनी आवाज़ को बुलंद करें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :