इस्तीफा दें योगी, यूपी में जातियों की नहीं जनता की सरकार चाहिए : संजय सिंह
आज आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह जनपद रामपुर में बरेली गेट
आज आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह जनपद रामपुर में बरेली गेट स्थित आम आदमी पार्टी के ज़िला कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मुरादाबाद कांग्रेस के पूर्व ज़िलाध्यक्ष डॉ. ए.पी सिंह, रामपुर लोकसभा से प्रत्याशी रहीं समीना बी, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य, पूर्व सभासद, पूर्व प्रधान, बीटीसी मेम्बर, सहित 497 लोगों आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
ये भी पढें :‘आइटम’ बयान पर बुरे फंसे कमलनाथ, चुनाव आयोग ने तलब की रिपोर्ट
इस मौके पर संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जात-बरादरी और धर्म के नाम पर राजनीति करने वालो को सबक सिखाने के लिए आम आदमी पार्टी ने अब उत्तर प्रदेश में दस्तक दे दी है, उन्होंने कहा कि यदि हम सत्ता में आए तो दिल्ली मॉडल उत्तर प्रदेश में लागू होगा, उत्तर प्रदेश के लोगो को भी 200 यूनिट फ्री बिजली, बेहतरीन शिक्षा और स्वास्थ से लेकर हर वह सुविधा दी जाएगी जो दिल्ली के लोगो को दी जाती है, आज महंगे बिजली के बिल, महंगी शिक्षा और महंगे इलाज ने लोगो की कमर तोड़ दी है, आसैवेधानिक तरीके से भाजपा सरकार ने किसान विरोधी कृषि बिल जबरन पास करके देश के किसानो की कमर तोड़ने का काम किया है, हाथरस में सरकार अपराधियों को बचाने में लगी है हम महसूस कर रहे हैं पीड़ित परिवार की जान खतरे में है योगी सरकार उस परिवार को सुरक्षा नही दे पा रही है इसलिए मैं पीड़ित परिवार को अपने दिल्ली स्थित आवास पर रखना चाहता हूँ जिसके लिए मैंने पीड़ित परिवार से फोन पर बात करके आग्रह भी किया है, हाथरस और बलिया में अपराधियों की जात देखाकर सरकार उन्हें बचाने के प्रयास में है, देश यह याद रखेगा की कोरोना संकट के वक्त जब लोग अपनी जान गवा रहे थे तब मोदी और योगी सरकार शमशान में दलीली कर कोरोना घोटाले में लगी थी, हम मांग करते हैं नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें योगी आदित्यनाथ
इस मौके पर आप प्रदेश उपाध्यक्ष फ़ैसल खान लाला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज़ नही है महिलाएं भाजपा सरकार में अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं, उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, बेख़ौफ़ अपराधी महिलाओं और मासूम बच्चियों को अपनी दरिंदगी का शिकार बना रहे हैं इसलिए अब लोग आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनाना चाहते हैं एक ऐसी सरकार जो फ्री बस, फ्री इलाज, फ्री शिक्षा, फ्री बिजली सहित महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी दे सके।
इस मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष फ़ैसल वारसी, आ.सा. प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शकील मलिक, ज़िलाध्यक्ष अंसार अहमद, प्रदेश सचिव नवाब सोनी, रामपुर प्रभारी शाहबाज़ खान, मुरादाबाद प्रभारी सय्यद आमिर, महिला ज़िलाध्यक्ष नरगिस खान, SC.ST प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष अविनाश तपन, ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला कार्यक्रम की अध्यक्षता साजिद खान ने की संचालन विधानसभा अध्यक्ष हुमायूं खान लाला ने किया।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :