स्लग, रील के एक्शन को रियल करेगी योगी सरकार!

यूपी में फिल्म सिटी बनाए जाने को लेकर योगी सरकार फुल एक्शन मोड में नजर आ रही है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बॉलीवुड के तमाम अहम चेहरों और फिल्म प्रोड्यूसरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं।

यूपी में फिल्म सिटी बनाए जाने को लेकर योगी सरकार फुल एक्शन मोड में नजर आ रही है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बॉलीवुड के तमाम अहम चेहरों और फिल्म प्रोड्यूसरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बैठक में परेश रावल व राजू श्रीवास्तव ,अनूप जलोटा, कैलाश खेर,सहित फिल्म जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल हो रही है। बता दें कि फिल्म सिटी निर्माण के एलान के बाद से राजनीतिक हलकों से लेकर फिल्म जगत में इसकी चर्चा है। एलान के बाद ही गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने योगी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया था

भाजपा सरकार पर श्रेय लेने का आरोप, कैची लेकर खड़ी है BJP

योगी सरकार उत्तर प्रदेश में फिल्मसिटी  बनाने की तैयारी कर रही है। फिल्मसिटी बनने से पहले ही अपोजिट पार्टी हमलावर हो गयी है  अब सपा ने बीजेपी सरकार को घेरा है। सपा पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर बोला हमला बोला है। उन्होंने कहा

कि  सपा काल की ‘फ़िल्म सिटी’ का श्रेय लेने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार कैंची लेकर फ़ीता काटने को तैयार खड़ी है पर अब न तो उनके अभिनेता का अभिनय काम आ रहा है, न ही कोई डॉयलाग. उनकी फ़्लाप पिक्चर उतरनेवाली है क्योंकि प्रदेश की असली तस्वीर बनाने वालों की एडवांस बुकिंग हो गयी है.

भदोही : पिता ने हवस का शिकार बनाने की कोशिश की तो बेटी ने अपना लिया हिंदू धर्म

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया फ़िल्म सिटी निर्माण की बैठक पर पलटवार

फ़िल्म सिटी निर्माण को लेकर मधुर भंडारकर की सीएम योगी से अहम मुलाक़ात हुई थी

आपको बता दें कि  यूपी में फ़िल्म सिटी निर्माण को लेकर मधुर भंडारकर की सीएम योगी से अहम मुलाक़ात हुई थी । मधुर भंडारकर और सीएम योगी मुलाक़ात में तमाम अहम चर्चाएँ की थी । इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने मधुर भंडारकर को राममंदिर के प्रसाद के तौर पर प्रभु राम का सिक्का, रामचरित मानस, तुलसी माला और भव्य दिव्य कुम्भ की कॉफी टेबल बुक दिया।

Related Articles

Back to top button