घुसपैठियों पर अलग-अलग राग अलाप रहे योगी-नीतीश, जनता किस पर करे भरोसा ? 

राज्य में दो चरणों के मतदान पूर्ण हो चुके हैं। जिसके बाद अब अंतिम चरणों की वोटिंग के लिए पार्टियां अपनी अपनी ताकत झोंकने में लगी है

बिहार चुनाव। राज्य में दो चरणों के मतदान पूर्ण हो चुके हैं। जिसके बाद अब अंतिम चरणों की वोटिंग के लिए पार्टियां अपनी अपनी ताकत झोंकने में लगी है। खुद को साबित करने के लिए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का दौर भी जारी है। बता दें 7 नवंबर को अंतिम चरण का मतदान होना है। इसके लिए NDA की तरफ से फायर ब्रांड नेता एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कटिहार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

 

सुर हुए बेसुरे

जनसभाओं को संबोधित करने के दौरान बीजेपी और जेडीयू के सुर एक दूसरे से बेसुरे हो गए। जिस पर राजनीतिक चर्चाएं तेज हैं। राज्य में घुसपैठियों को निकालने के मामले में यूपी के सीएम योगी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अलग-अलग रैलियों में दोहरे बयान दिए। जिसके बाद अन्य दल इसको मौके की तरह भुनाने में लगी हैं। वोटिंग के महज कुछ घंटों पहले ऐसी बयानबाजी से NDA को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा

बता दें एक ओर जहां कटिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि NDA की सरकार बनते ही घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे। वहीं इसके उलट किशनगंज में रैली को संबोधित कर रहे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, किसी में दम नहीं है कि CAA और NRC के नाम पर हमारे लोगों को बाहर निकाले। दोनों नेताओं के अलग-अलग बयानों के बाद राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गईं।
बताते चलें कि सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी उम्मीदवार तार किशोर के लिए समर्थन मांगने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि, कटिहार घुसपैठ की समस्या से त्रस्त है। बिहार में NDA की सरकार बनने के बाद घुसपैठियों को निकाल बाहर करेंगे। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि आपके आशीर्वाद से घुसपैठ की समस्या का समाधान होगा।

बोले नितीश कुमार

वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग फालतू बातें कर रहे हैं कि लोगों को देशबसे बाहर कर दिया जाएगा। किसी में दम नहीं कि हमारे लोगों को देश से बाहर कर दे। बताते चलें कि कोचाधामन मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है और वहां से जेडीयू से मौजूद विधायक मुजाहिद आलम मैदान में हैं।

Related Articles

Back to top button