एटा : योगी के मंत्री ने ली बड़ी शपथ, जबतक कोरोना देश से समाप्त नही होगा, अन्न ग्रहण नही करूंगा

तो फिर से अपनी भीष्म प्रतिज्ञा दोहराते नज़र आये कि जबतक कोरोना का समूल नाश नही होगा वो अन्न गृहण नही करेंगे, बजाय समुचित जबाब देने के एक ही उत्तर देते रहे कि मोदीजी ओर योगीजी की तपस्या विफल नही होगी और हमारी सरकार इस विकराल महामारी से जनता को निजात दिलाएगी।

सूबे की भाजपा सरकार के नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता ने भीष्म प्रतिज्ञा लेने का किया बड़ा दावा, उन्होंने कहा कि देश से जबतक कोरोना नामक वैश्विक महामारी का समूल नाश नही होगा तबतक वो अन्न ग्रहण नही करेंगे, बीते 5 वर्ष से अन्न ग्रहण नही करने का भी दावा करते हुए कहा कि भारत से आतंकवाद के समूल नाश के लिए उन्होंने पहले भी तपस्या की और प्रण लिया कि जबतक आतंकवाद नष्ट नही होता है वो अन्न ग्रहण नही करेंगे और उसी का प्रतिफल है कि आज आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है उनकी कमरतोड़ दी गई है।

पी एम मोदी को राष्ट्रनायक ही नही अपितु विश्व का नायक बताते हुए कहा कि विदेशी धरती पर भी मोदीजी का जादू चल रहा है, ब्राज़ील के राष्ट्रपति द्वारा उन्हें कोरोना काल में दवा मुहैया कराने को लेकर कहा कि उन्होंने ब्राज़ील को संजीवनी दी है, अमेरिका भी मोदीजी की नीतियों का कायल है, दूसरी लहर के चलते हमारे मुख्यमंत्री ने लगातार प्रदेश के दौरे किये जबकि वो स्वयं ही कोरोना से ग्रषित हो चुके थे पर उन्होंने अपने जीवन की परवाह नही की और प्रदेश की जनता के प्राणो की रक्षा को अपना सबकुछ दाव पर लगा दिया, आज उन्हीं की तपस्या का फल है कि प्रदेश विकराल हो चुकी दूसरी लहर को संभाल पाया, कोविड की तीसरी संभावित लहर के लिए प्रदेश पूरी तरह तैयार है बच्चों के संभावित जीबन के खतरे को देखते हुए हर जनपद मैं अलग वार्ड को तैयार कर लिया गया है सभी जरूरी मसीनरी वहाँ पहुंचा दी गई है।

संवाददाता द्वारा जब यह पूंछा गया कि केंद्र सरकार द्वारा दावा किया गया है कि पूरे देश मैं ऑक्सीजन की कमी से एक भी कोविड मरीज की मौत नही हुई है आपका क्या कहना है तो फिर से अपनी भीष्म प्रतिज्ञा दोहराते नज़र आये कि जबतक कोरोना का समूल नाश नही होगा वो अन्न गृहण नही करेंगे, बजाय समुचित जबाब देने के एक ही उत्तर देते रहे कि मोदीजी ओर योगीजी की तपस्या विफल नही होगी और हमारी सरकार इस विकराल महामारी से जनता को निजात दिलाएगी।

अलीगंज पालिका परिषद में मल्टी प्लेक्स और बारातघर की मांग पर कहा कि यहाँ का पालिका अध्यक्ष मेरे छोटे भाई जैसा है जो भी विकास की योजना मेरे पास आएगी वो जरूर पूर्ण होगी, वहीं जनपद मुख्यालय एटा नगर पालिका परिषद के कारनामों से पूरा नगर तालाब मैं तब्दील हो चुका है यहाँ तक कि सरकारी कार्यालय भी पानी से डूब रहे हैं इस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि मामला उनकी जानकारी मैं नही था अगर किसी प्रकार की पालिका परिषद की कमी पाई जाएगी तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।

प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री नगर विकास महेश गुप्ता आज एक निजी कार्यक्रम मैं पूर्व दर्ज़ा राज्यमंत्री स्वर्गीय गेंदालाल गुप्ता बाबूजी के निवास परउनके पुत्र भाजपा नेता दिनेश चंद्र गुप्ता की पुत्रवधू को आशीर्वाद देने आए हुए थे। इस अवसर पर नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अलीगंज रेखा शाक्य के पति भाजपा नेता अशोक रत्न शाक्य के साथ सैकड़ों भाजपाई उनके स्वागत सम्मान मैं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-विकास दुबे

Related Articles

Back to top button