जातीय व‍िद्वेष से काम कर रही योगी सरकार – संजय स‍िंह

योगी सरकार में वंच‍ित, शोषित समाज और गरीब तबके के ख‍िलाफ दर‍िंदगी, हैवान‍ियत और गुंडागर्दी की खुली छूट म‍िली है। 24 नवंबर को प्रयागराज के फाफामऊ में घटी घटना इसका ताजा प्रमाण है।

दिल्ली। संजय सिंह (Sanjay Singh) ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार में वंच‍ित, शोषित समाज और गरीब तबके के ख‍िलाफ दर‍िंदगी, हैवान‍ियत और गुंडागर्दी की खुली छूट म‍िली है। आगे बताते हुए संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि 24 नवंबर को प्रयागराज के फाफामऊ में घटी घटना इसका ताजा प्रमाण है। जब भाजपा पूरे देश में संव‍िधान द‍िवस मनाने की नौटंकी कर रही थी, तब समाज के अंत‍िम व्‍यक्‍त‍ि को संव‍िधान प्रदत्‍त सम्‍मानपूर्वक जीने के अधिकार का गला घोंटते हुए एक दल‍ित परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्‍या कर दी गई।

इसे भी पढ़ें – भाजपा के पोस्टर से गायब राजनाथ सिंह सपा कांग्रेस ने साधा निशाना

इसमें दंपति सह‍ित उसका एक मूक-बध‍िर बेटा और नाबाल‍िग बेटी भी शाम‍िल है। बेटी की हत्‍या से पहले उसके साथ सामूह‍िक दुष्‍कर्म भी हुआ। यह पूरी घटना योगी सरकार, प्रशासन और पुल‍िस की लापरवाही का परिणाम है। योगी सरकार जातीय व‍िद्वेष से काम कर रही है। ये बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्‍यसभा सदस्‍य संजय स‍िंह ने शन‍िवार को दिल्ली में पत्रकार वार्ता में कहीं।

2019 से किया जा रहा परेशान

संजय स‍िंह (Sanjay Singh) ने कहा क‍ि शुक्रवार को प्रयागराज जाकर द‍िवंगत के भाई से म‍िला। उनके भाई के परिवार को 2019 से ही प्रताडि़त क‍िया जा रहा था। तब मारपीट के एक मामले में बड़ी मुश्किल से पीड़‍ित परिवार की ओर से एफआईआर दर्ज कराई जा सकी थी। इस मामले में दो साल बाद भी अब तक पुल‍िस ने चार्जशीट नहीं फाइल की। इसी परिवार को 2020 में फ‍िर पीटा गया। स‍ितंबर 2021 में फ‍िर इस परिवार के साथ इसी तरह की घटना घटी। हफ्ता भर ग‍िड़ग‍िड़ाने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गई, लेक‍िन पुल‍िस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 24 नवंबर को घटी वीभत्‍स घटना के पहले तक परिवार न्‍याय की गुहार लगाता रहा और अंतत: नृशंस तरीके से उसे मौत के घाट उतार द‍िया गया।

Related Articles

Back to top button